ETV Bharat / state

आगरा: आरपीएफ ने किया एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी करने वालो का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के आगरा में आरपीएफ ने किया रेलवे के एसएलआर से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8.25 लाख रुपए की दवाएं बरामद हुई. आरोपी के साथ के दो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

छापेमारी में कीमती दवाइयों के 35 पैकेट बरामद हुए.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 4:12 AM IST

आगरा: आगरा कैंट में गाड़ियों के एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके आरपीएफ ने एक चोर को धर दबोचा है. आरोपी से करीब 8.25 लाख रुपए की महंगी दवाएं बरामद हुई है.

आरपीएफ की टीम ने की छापेमारी

जानिए पूरा मामला

  • आगरा में लगातार एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी.
  • रेलवे स्टेशन पर एसएलआर के बुक शुदा माल की लगातार एक गैंग दिल्ली,आगरा और मथुरा में चोरियां कर रहा था.
  • इस गैंग को पकड़ने के लिए आरपीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी.
  • टीम ने जब छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ की दिल्ली, एनसीआर और आगरा सहित अन्य तमाम शहरों में ऑर्गेनाइज्ड गैंग इस तरह की वारदातें कर रहा है.
  • आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
  • आरोपी के पास से जूतों से भरा दो कार्टून बरामद किया गया है.
  • आरोपी ने बताया की बुकशुदा माल के लिए उसने अलग से गोदाम बनाया है.
  • आरोपी के साथ के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
  • आरपीएफ की टीम ने आरोपी के घर छापेमारी की तो कीमती दवाइयों के 35 पैकेट बरामद हुए.
  • मामले में जीआरपी थाना मथुरा में मुकदमा दर्ज है.
  • आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

आगरा: आगरा कैंट में गाड़ियों के एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके आरपीएफ ने एक चोर को धर दबोचा है. आरोपी से करीब 8.25 लाख रुपए की महंगी दवाएं बरामद हुई है.

आरपीएफ की टीम ने की छापेमारी

जानिए पूरा मामला

  • आगरा में लगातार एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी.
  • रेलवे स्टेशन पर एसएलआर के बुक शुदा माल की लगातार एक गैंग दिल्ली,आगरा और मथुरा में चोरियां कर रहा था.
  • इस गैंग को पकड़ने के लिए आरपीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी.
  • टीम ने जब छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ की दिल्ली, एनसीआर और आगरा सहित अन्य तमाम शहरों में ऑर्गेनाइज्ड गैंग इस तरह की वारदातें कर रहा है.
  • आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
  • आरोपी के पास से जूतों से भरा दो कार्टून बरामद किया गया है.
  • आरोपी ने बताया की बुकशुदा माल के लिए उसने अलग से गोदाम बनाया है.
  • आरोपी के साथ के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
  • आरपीएफ की टीम ने आरोपी के घर छापेमारी की तो कीमती दवाइयों के 35 पैकेट बरामद हुए.
  • मामले में जीआरपी थाना मथुरा में मुकदमा दर्ज है.
  • आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.
Intro:आगरा.
आगरा कैंट आरपीएफ में गाड़ियों के एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके एक चोर को दबोचा है. आरोपी से करीब साडे 8.25 लाख रुपए की महंगी दवाएं बरामद हुई है. उसने अपने घर में ही चोरी के माल के लिए एक गोदाम बना रखा था. आरोपी के फरार साथियों की तलाश में आरपीएफ की टीमें दिल्ली-एनसीआर और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं. आरोपी से पूछताछ में बड़े नेटवर्क खुलासा होने की उम्मीद है.



Body:आरपीएफ के आगरा के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि लगातार एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इस पर एक संयुक्त टीम गठित की गई. इस टीम ने जब छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि दिल्ली, एनसीआर और आगरा सहित अन्य तमाम शहरों में ऑर्गेनाइज्ड गैंग इस तरह की वारदातें कर रहा है. इस पर टीम एक लीड मिली. इससे ही आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर झांसी ओर से आते विकास कुमार उर्फ चौधरी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गढ़ी भगवंत( नगला सिंघी फिरोजाबाद) को बुकशुदा माल को स्टेशन प्लेटफार्म से ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर के फरार हो गए. फरार साथियों के नाम श्याम तोमर उर्फ चुम्मा और अनवर हैं.
आरोपी विकास कुमार ने पूछताछ में कबूला उसने चोरी किए गए बुकशुदा माल के लिए घर में गोदाम बना रखा है. उससे जो दो कार्टून बरामद हुए, उनमें जूते भरे हुए थे. जिनकी कीमत ₹29000 से ज्यादा थी. आरपीएफ की टीम ने विकास कुमार की निशानदेही पर जब उसके घर छापामारी की तो वहां से आगरा- मथुरा छावनी रेलवे स्टेशनों के मध्य अंडमान एक्सप्रेस के फ्रंट एसएलआर की लोहे की चादर काट करके चोरी की गई कीमती दवाइयों के 35 पैकेट बरामद हुए. जिनकी कीमत लगभग सवा आठ लाख रुपए है. इस मामले में जीआरपी थाना मथुरा में मुकदमा दर्ज है.


Conclusion:रेलवे स्टेशन पर एसएलआर के बुक शुदा माल की लगातार एक गैंग दिल्ली, एनसीआर, आगरा और मथुरा में चोरियां कर रहा था. आरपीएफ टीम बनाकर के गिरोह के एक गुर्गे को दबोच करके सवा आठ लाख रुपए की चोरी की गई महंगी दवाइयां बरामद की हैं. आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

.......
आरपीएफ के आगरा के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अपूर्व अग्निहोत्री की बाइट.
......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.