आगरा: आगरा कैंट में गाड़ियों के एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके आरपीएफ ने एक चोर को धर दबोचा है. आरोपी से करीब 8.25 लाख रुपए की महंगी दवाएं बरामद हुई है.
जानिए पूरा मामला
- आगरा में लगातार एसएलआर से बुकशुदा माल की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी.
- रेलवे स्टेशन पर एसएलआर के बुक शुदा माल की लगातार एक गैंग दिल्ली,आगरा और मथुरा में चोरियां कर रहा था.
- इस गैंग को पकड़ने के लिए आरपीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी.
- टीम ने जब छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ की दिल्ली, एनसीआर और आगरा सहित अन्य तमाम शहरों में ऑर्गेनाइज्ड गैंग इस तरह की वारदातें कर रहा है.
- आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपी के पास से जूतों से भरा दो कार्टून बरामद किया गया है.
- आरोपी ने बताया की बुकशुदा माल के लिए उसने अलग से गोदाम बनाया है.
- आरोपी के साथ के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
- आरपीएफ की टीम ने आरोपी के घर छापेमारी की तो कीमती दवाइयों के 35 पैकेट बरामद हुए.
- मामले में जीआरपी थाना मथुरा में मुकदमा दर्ज है.
- आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.