आगरा: जिले में बुधवार को दयालबाग क्षेत्र में मंगलम एस्टेट स्थित एक घर के बाथरूम में पांच फीट का सांप पहुंच गया. सांप देखकर परिवार घबरा गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को निशाना नहीं बनाया. एसओएस वाइल्डलाइफ की रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया.
दयालबाग के मंगलम एस्टेट निवासी बिशन स्वरूप बंसल के घर में सांप निकल आया. सांप बाथरूम के वॉश बेसिन के नीचे था. परिवार ने एसओएस वाइल्डलाइफ की हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी. इस पर दो सदस्यीय रेस्क्यू टीम पहुंची. टीम के सदस्य ने आवश्यक बचाव उपकरण और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) से लैस होकर सांप को पकड़ा. इस सांप की पहचान लगभग 5 फुट लंबे ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक के रूप में हुई.
इसे भी पढ़ें-आगरावासियों ने भूख हड़ताल कर पीएमओ को किया ट्वीट, जानिए पीछे की वजह
ब्लैक-हेडेड रॉयल स्नेक यह विषैले सांप की प्रजाति में से नहीं है. खतरों और तनावपूर्ण स्थितियों के तहत एक रक्षा तंत्र के रूप में, वे कुंडली मारते हैं. और जोर से चिल्लाते हैं, लेकिन बहुत ही कम प्रतिशोध में काटते हैं. सांप पकड़े जाने के बाद परिवार के सदस्यों की जान में जान आई.