आगरा: हरदोई के चांदी व्यापारी को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात फर्जी निकली हैं. मंगलवार को पुलिस ने मामले की जांच में इसका खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार मामला दो व्यापारियों के लेन-देन का हैं. जिसे पीड़ित ने लूट का रूप दिया.
हरदोई से आए चांदी व्यापारी ने चांदी लूट का आरोप लगाया. थाना ताजगंज पहुंचकर जब उसने मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि चांदी व्यापारी ने चांदी खरीदी थी, रुपए नहीं दिए. इसके बाद वह फिर से आगरा आया था, तभी चांदी बेचने वाले व्यापारी पक्ष के लोग पहुंच गए, जिसको लेकर विवाद हुआ था. मामले में थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: आगरा में एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार