आगरा: जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र में स्थित सर्राफा की दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर लूट लिया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार नरेश वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी मोहल्ला सराय बाह की जैतपुर कस्बा में सर्राफा की दुकान है. नरेश वर्मा रोजाना की तरह शुक्रवार को देर शाम अपनी दुकान बंद करके जैतपुर कस्बा से ऑटो द्वारा अपने घर बाह लौट रहा था. तभी जैतपुर बाह मुख्य मार्ग पर रूपपुरा पर ऑटो का पीछा करते हुए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो को ओवरटेक कर रोक दिया और तमंचे के बल पर दुकानदार से बैग लूटकर फरार हो गए.
अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने गहनों से भरा हुआ बैग समझकर लूट को अंजाम दिया. पीड़ित के मुताबिक बैग में 5500 रुपये, मोबाइल, दुकान की चाबियां एवं बही खाता रखा हुआ था. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढे़ं- सर्राफा कारोबारियों की मांग, कहा- जल्द हो लूट की घटनाओं का खुलासा