आगराः सिकन्दरा थाना क्षेत्र में हुई लूट और हत्या के बाद थाना ताजगंज क्षेत्र में भी लूट का मामला सामने आया है. रात को दुकान बंदकर घर आ रहे व्यापारी से लुटेरों ने 2 लाख की लूट की. साथ ही बीच-बचाव करने आए युवक को गोली मार दी. वहीं इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ेः- प्रयागराज में कानून व्यवस्था चौपट, मां-बेटे को बंधक बनाकर की लूटपाट
व्यापारी की है परचून की दुकान-
- घटना ताजगंज क्षेत्र की है.
- तेज सिंह व्यापारी से लुटेरों ने 2 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.
- लूट के दौरान बीच-बचाव करने आये युवक को गोली मार दी.
- घटना से आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.
- वहीं पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए शहर की सारी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है.