ETV Bharat / state

अजमेर शरीफ का झंडा दिखाने के नाम पर बाबा ले भागा 1.50 किलो चांदी, ऐसे की टप्पेबाजी

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:33 PM IST

आगरा जिले में एक लुटेरे बाबा ने हाथ में अजमेर शरीफ का झंडा दिखाने के नाम पर चांदी कारीगर से 1.5 किलो चांदी लूट ली. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
थाना कोतवाली

आगराः थाना कोतवाली स्थित कश्मीरी बाजार में शनिवार को एक लुटेरे बाबा ने चांदी कारीगर को अपना निशाना बनाया. बाबा ने हाथ में अजमेर शरीफ का झंडा दिखाने के नाम पर चांदी कारीगर से 1.5 किलो चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी.

दरअसल, पीड़ित चांदी कारीगर इमरान, अजमल के यहां ठेकेदारी पर काम करता है. वह ठेके पर चांदी की पायल तैयार करता है. अजमल ने इमरान को कश्मीरी बाजार स्थित रोशन कॉम्प्लेक्स में नीरज खंडेलवाल के पास भेजा था, जहां से इमरान बैग में चांदी लेकर चला था. इस दौरान बीच रास्ते में इमरान को एक बाबा मिला और उसने इमरान को बातों में फंसा लिया.

इस दौरान बाबा के पास एक युवक ओर आया उसने बाबा को अपना पर्स दिया. 20 कदम दूरी चलने के बाद लौट कर बोला कि हाथ में बाबा अजमेर शरीफ का झंडा दिख गया है. यह देख कर इमरान भी बदमाश बाबा की बातों में फंस गया. चांदी से भरा थैला बाबा के पास छोड़ कर हाथ में अजमेर शरीफ का झंडा देखने 20 कदम चल पड़ा लेकिन जब लौट कर आया, तो न बाबा नजर आए और न ही 1.50 किलो चांदी से भरा थैला. इमरान के होश उड़ गए. इसके बाद इमरान ने कोतवाली पहुंचकर टप्पेबाज बाबा और युवक की शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी.

पढ़ेंः बरेली में 20 लाख का नकली कॉस्मेटिक बरामद, चार गिरफ्तार

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना वाली जगह के सीसीटीवी देखे गए हैं. दो संदिग्ध नजर आए हैं. दोनों की पहचान के प्रयास जारी हैं. जल्द टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ईरानी गैंग से जुड़े हो सकते हैं तार
पुलिस का मानना है कि इमरान को लूटने वाले ईरानी गैंग से जुड़े हो सकते हैं. ईरानी गैंग महाराष्ट्र के नागपुर का है, जो सर्राफा बाजारों में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देता है. पहले भी एक सर्राफ को धूपबत्ती सूंघा कर 27 किलो चांदी ले गए थे. यह गैंग अमूमन सर्राफा बाजारों में घूमता है और लोगो को झांसे में लेकर कीमती माल गायब कर देता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः थाना कोतवाली स्थित कश्मीरी बाजार में शनिवार को एक लुटेरे बाबा ने चांदी कारीगर को अपना निशाना बनाया. बाबा ने हाथ में अजमेर शरीफ का झंडा दिखाने के नाम पर चांदी कारीगर से 1.5 किलो चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी.

दरअसल, पीड़ित चांदी कारीगर इमरान, अजमल के यहां ठेकेदारी पर काम करता है. वह ठेके पर चांदी की पायल तैयार करता है. अजमल ने इमरान को कश्मीरी बाजार स्थित रोशन कॉम्प्लेक्स में नीरज खंडेलवाल के पास भेजा था, जहां से इमरान बैग में चांदी लेकर चला था. इस दौरान बीच रास्ते में इमरान को एक बाबा मिला और उसने इमरान को बातों में फंसा लिया.

इस दौरान बाबा के पास एक युवक ओर आया उसने बाबा को अपना पर्स दिया. 20 कदम दूरी चलने के बाद लौट कर बोला कि हाथ में बाबा अजमेर शरीफ का झंडा दिख गया है. यह देख कर इमरान भी बदमाश बाबा की बातों में फंस गया. चांदी से भरा थैला बाबा के पास छोड़ कर हाथ में अजमेर शरीफ का झंडा देखने 20 कदम चल पड़ा लेकिन जब लौट कर आया, तो न बाबा नजर आए और न ही 1.50 किलो चांदी से भरा थैला. इमरान के होश उड़ गए. इसके बाद इमरान ने कोतवाली पहुंचकर टप्पेबाज बाबा और युवक की शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी.

पढ़ेंः बरेली में 20 लाख का नकली कॉस्मेटिक बरामद, चार गिरफ्तार

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना वाली जगह के सीसीटीवी देखे गए हैं. दो संदिग्ध नजर आए हैं. दोनों की पहचान के प्रयास जारी हैं. जल्द टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ईरानी गैंग से जुड़े हो सकते हैं तार
पुलिस का मानना है कि इमरान को लूटने वाले ईरानी गैंग से जुड़े हो सकते हैं. ईरानी गैंग महाराष्ट्र के नागपुर का है, जो सर्राफा बाजारों में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देता है. पहले भी एक सर्राफ को धूपबत्ती सूंघा कर 27 किलो चांदी ले गए थे. यह गैंग अमूमन सर्राफा बाजारों में घूमता है और लोगो को झांसे में लेकर कीमती माल गायब कर देता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.