आगरा: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद आगरा के सपूत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर जाने वाली सड़क जिला प्रशासन ने रातों-रात बनवा दी. शुक्रवार को सीएम योगी जब शहीद के परिवार को सांत्वना देने के लिए आए तो जिला प्रशासन और नगर निगम ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए खस्ताहाल सड़क पर रेड कार्पेट बिछा दिया था. मगर जब स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया तो रातों रात दयालबाग रोड से शहीद के घर के पास तक खस्ताहाल सड़क को बनवा दिया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हम इस खस्ताहाल सड़क निर्माण को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के चक्कर लगा रहे हैं. करीब 15 साल से यूं ही यह सड़क खस्ताहाल पड़ी हुई है. लेकिन, कोई सुनवाई करने वाला नहीं था. पार्षद से लेकर मेयर तक हमने शिकायतें की. लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि, करीब 15 साल से वे इसी तरह से खस्ताहाल सड़क के बीच में गुजरने के लिए मजबूर थे. लेकिन, अब शहीद की वजह से नियमों को दरकिनार करके सड़क तो बनाई दी गई. इसके साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से गली की लाइटों को भी सही कर दिया गया है. स्ट्रीट लाइटें भी लगा दी हैं. जिनके लिए हम लोग नगर निगम में लगातार शिकायतें कर रहे थे. कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.
इसे भी पढे़ं- आगरा पहुंचा शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर, ताजगंज घाट पर होगा अंतिम संस्कार