ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा, चालक की मौत - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार को घना कोहरा होने के चलते बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

बस चालक की मौत,चार घायल
बस चालक की मौत,चार घायल
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:42 PM IST

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार को घना कोहरा होने के चलते बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस टक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. राहत कार्य में जुटे लोगों ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई है. यह घटना फतेहाबाद क्षेत्र में स्थित थाना डौकी क्षेत्र की है.

कोहरे के कारण हुआ सड़क हादसा

रविवार सुबह घने कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से सवारियों को लेकर गुरुग्राम जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर को तोड़ते हुऐ गहरे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हेल्पर सहित चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.

38 सवारियों से भरी थी बस

सोपियां बिहार से मां सखराबाली टूर एण्ड ट्रेवल्स की बस 38 सवारियों को लेकर गुरुग्राम हरियाणा के लिए रवाना हुई थी. रविवार सुबह लगभग पौने 10 बजे घने कोहरे के कारण जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर सात पर पहुंची, तभी आगे चल रहे धान से लोड ट्रक से टकरा कर डिवाइडर को तोड़ते हुऐ लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में चली गयी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के वेकट अशोक और फतेहाबाद प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं इस हादसे में चालक रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रवि, विवेक, रीभा समेत चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार को घना कोहरा होने के चलते बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस टक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. राहत कार्य में जुटे लोगों ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई है. यह घटना फतेहाबाद क्षेत्र में स्थित थाना डौकी क्षेत्र की है.

कोहरे के कारण हुआ सड़क हादसा

रविवार सुबह घने कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से सवारियों को लेकर गुरुग्राम जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर को तोड़ते हुऐ गहरे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हेल्पर सहित चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.

38 सवारियों से भरी थी बस

सोपियां बिहार से मां सखराबाली टूर एण्ड ट्रेवल्स की बस 38 सवारियों को लेकर गुरुग्राम हरियाणा के लिए रवाना हुई थी. रविवार सुबह लगभग पौने 10 बजे घने कोहरे के कारण जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर सात पर पहुंची, तभी आगे चल रहे धान से लोड ट्रक से टकरा कर डिवाइडर को तोड़ते हुऐ लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में चली गयी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के वेकट अशोक और फतेहाबाद प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं इस हादसे में चालक रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रवि, विवेक, रीभा समेत चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.