ETV Bharat / state

आगरा में आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी भरेंगे हुंकार, मिशन 2022 का करेंगे आगाज - आगरा का समाचार

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी शनिवार दोपहर आगरा आ रहे हैं. जयंत चौधरी जाटलैंड यानी अकोला से मिशन-2022 को लेकर हुंकार भरेंगे.

आगरा में आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी भरेंगे हुंकार
आगरा में आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी भरेंगे हुंकार
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 9:32 PM IST

आगराः आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी शनिवार दोपहर आगरा आ रहे हैं. वे इस दौरान शनिवार को अकोला में न्याय यात्रा का समापन भी करेंगे. चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय में जयंत चौधरी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 18 अक्टूबर-2021 को किरावली में रालोद मुखिया की आशीर्वाद पथ सभा है. यह सभा सर्व समाज की ओर से मिनी छपरौली कहे जाने वाले जाटलैंड में रखी गई है.

आपको बता दें कि, अकोला चाहरवाटी यानी प्रदेश की जाटलैंड है. एक बार फिर धुर्वीकरण को देख रालोद ने जाटलैंड की ओर से रुख किया है. क्योंकि, पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह हों या फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को चाहरवाटी से नई उर्जा मिली है. जाट वोट बैंक का हमेशा उन्हें सहारा मिला है. यही वजह है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने भी एक बार फिर से जाटलैंड की धरती चाहरवाटी का रूख किया है.

युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्याय ब्रजेश चाहर ने बताया कि, अकोला स्थित चाहरवाटी महाविद्यालय में शनिवार की सुबह 11:30 बजे से रालोद की जनसभा है. जिसमें जन सैलाब उमडेगा. इस बारे में रालोद ने जनसंपर्क किया है. जनसभा और न्याय यात्रा समापन समारोह में दोपहर करीब एक बजे रालोद मुखिया जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में किसान आंदोलन, किसान बिल, लखीमपुर खीरी हिंसा से लेकर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों की कमियां गिनाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- किसी और राजनीतिक दल की सरकार होती तो मंत्री के बेटे पर न होती FIR: अजय मिश्र टेनी

रालोद के लिए अकोला स्थित चाहरवाटी महाविद्यालय हमेशा से शुभ रहा है. इसलिए रालोद की कमान संभालने के बाद जयंत चौधरी ब्रजभूमि से चुनावी शंखनाद चाहरवाटी से कर रहे हैं. जनसभा में माननीय कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर रालोद की एसटीएससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत कन्नौजिया की सहारनपुर से सात अगस्त 2021 को प्रारंभ की गई न्याय यात्रा का भी समापन किया जाएगा.

आगराः आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी शनिवार दोपहर आगरा आ रहे हैं. वे इस दौरान शनिवार को अकोला में न्याय यात्रा का समापन भी करेंगे. चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय में जयंत चौधरी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 18 अक्टूबर-2021 को किरावली में रालोद मुखिया की आशीर्वाद पथ सभा है. यह सभा सर्व समाज की ओर से मिनी छपरौली कहे जाने वाले जाटलैंड में रखी गई है.

आपको बता दें कि, अकोला चाहरवाटी यानी प्रदेश की जाटलैंड है. एक बार फिर धुर्वीकरण को देख रालोद ने जाटलैंड की ओर से रुख किया है. क्योंकि, पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह हों या फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को चाहरवाटी से नई उर्जा मिली है. जाट वोट बैंक का हमेशा उन्हें सहारा मिला है. यही वजह है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने भी एक बार फिर से जाटलैंड की धरती चाहरवाटी का रूख किया है.

युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्याय ब्रजेश चाहर ने बताया कि, अकोला स्थित चाहरवाटी महाविद्यालय में शनिवार की सुबह 11:30 बजे से रालोद की जनसभा है. जिसमें जन सैलाब उमडेगा. इस बारे में रालोद ने जनसंपर्क किया है. जनसभा और न्याय यात्रा समापन समारोह में दोपहर करीब एक बजे रालोद मुखिया जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में किसान आंदोलन, किसान बिल, लखीमपुर खीरी हिंसा से लेकर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों की कमियां गिनाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- किसी और राजनीतिक दल की सरकार होती तो मंत्री के बेटे पर न होती FIR: अजय मिश्र टेनी

रालोद के लिए अकोला स्थित चाहरवाटी महाविद्यालय हमेशा से शुभ रहा है. इसलिए रालोद की कमान संभालने के बाद जयंत चौधरी ब्रजभूमि से चुनावी शंखनाद चाहरवाटी से कर रहे हैं. जनसभा में माननीय कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर रालोद की एसटीएससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत कन्नौजिया की सहारनपुर से सात अगस्त 2021 को प्रारंभ की गई न्याय यात्रा का भी समापन किया जाएगा.

Last Updated : Oct 8, 2021, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.