आगराः उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में आने वाले एनआरआई, दूसरे राज्यों से घूमने और घूमकर लौट रहे 'मेहमानों' से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. दरअसल इनसे कोरोना वायरस (Corona virus) के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ने का खतरा भी मंडरा रहा है. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. आगरा में ओमीक्रोन (Omicron) और कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जनता से अपील है कि भीड़-भाड़ की जगह जाने से बचें. मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर ने आगरा में कहर बरपाया था. अब ओमीक्रोन को लेकर यूपी में अलर्ट है. ऐसे में एक बार फिर सोमवार को 24 घंटे में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही दुबई से आगरा लौटी कोरोना संक्रमित महिला और उसकी दो बेटियों ने मुसीबत बढ़ा दी है. संक्रमित महिला और उसकी बेटियां आगरा से लखनऊ चली गई हैं.
यह भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: आज मिले 40 नए मरीज, केंद्रीय टीम ने लिया जायजा
आगरा सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दुबई से लौटी महिला और उसकी दोनों बेटियों की 26 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वे जयपुर से आगरा आईं फिर लखनऊ चली गईं. जिस घर में संक्रमित महिला और बेटियां ठहरी थीं, वहां का और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग हो रही है.
सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 16 दिसंबर को स्पेन से लौटा 31 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है. तकलीफ होने पर युवक ने निजी लैब में जांच कराई थी. सोमवार को जिले में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे अब सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या आगरा में बढ़कर 10 हो गई है. 5 लोगों के जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नमूने भेजे गए हैं. सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. उनकी कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है.
आगरा सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ओमीक्रोन अब तक 77 देशों में पहुंच गया है. भारत के 15 से ज्यादा प्रदेशों में ओमीक्रोन के मरीज मिल चुके हैं. आगरा में अभी एक भी नया वैरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज नहीं मिला है. आगरा में लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य प्रदेश से लोग ताजमहल समेत अन्य स्मारक देखने आ रहे हैं.
देश के कोने-कोने से आगरा आ रहे संदिग्ध पर्यटकों की ताजमहल, आगरा कैंट स्टेशन और बस स्टैंड पर स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही दूसरे देशों से आने वाले पर्यटक, एनआरआई और व्यापारियों की कोरोना की जांच कराई जा रही है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमीक्रोन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हैं.
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए दो कोविड-19 अस्पताल पहले से ही संचालित हैं. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बाइपेप (बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) समेत पूरी व्यवस्था कर ली गई है.
बरतें यह सावधानी
मास्क लगाएं.
सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
बुजुर्ग और बीमार बेवजह घर से बाहर न जाएं.
हाथों को बार बार साबुन से धोएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप