आगरा: जनपद के खेरागढ़ में हुए सिपाही हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी वांछित को सोमवार की रात जगनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.
पिछले माह हुई थी सिपाही की हत्या
खेरागढ़ में बीते माह हुई सिपाही की हत्या में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को सोमवा रात जगनेर पुलिस ने चंडसौरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर से जगनेर पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदसौरा गांव के पास सिपाही हत्याकांड में वांछित आरोपी कहीं भागने की फिराक में है. सूचना पर जगनेर पुलिस ने वांछित अपराधी को धर दबोचा.
आरोपी से ये किया बरामद
पकड़े गए वांछित ने अपना नाम बबलू पुत्र बेताल निवासी खरगपुर थाना कौलारी धौलपुर राजस्थान बताया है. उसके कब्जे से पुलिस ने .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
सिपाही सोनू चौधरी की हत्या में शामिल करीब आठ वांछितों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बाकी आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. रात में जगनेर पुलिस ने जिस अपराधी को पकड़ा है, वह पच्चीस हजार रुपये का इनामी है.
-प्रदीप कुमार, सीओ खेरागढ़