ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

आगरा में पुलिस और एसटीएफ टीम (police and stf team in agra)ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में ढेर बदमाश पुलिस दीवानी से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. उसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज थे.

etv bharat
इनामी बदमाश
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:34 AM IST

आगराः पुलिस और एसटीएफ टीम की मंगलवार देर रात 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya)से मुठभेड़ हो गई. सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश विनय श्रोतिया ढेर हो गया. आरोपी दीवानी में सिपाही के सिर में ईंट मारकर साथी के साथ फरार हुआ था.

बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) का एक संगठित गिरोह था. उसके खिलाफ आगरा और फिरोजाबाद जिले के अलग-अलग थानों में 43 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. एसटीएफ और पुलिस टीमें अब इस पड़ताल में जुट गई हैं कि बदमाश विनय श्रोतिया ने फरारी कहां पर काटी और उसके मददगार कौन हैं और अब वह किस मकसद से आगरा आया था.

एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मंगलवार देर रात फरार इनामी बदमाश विनय श्रोतिया की रुकने की सूचना मिली थी. इस पर उसकी घेराबंदी में एसटीएफ और पुलिस टीम लग गई, तभी एसटीएफ और पुलिस की गांव अकबरपुर रोड पर बदमाश से भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलीं. बचाव में पुलिस ने फायरिंग की.

मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विजय शर्मा घायल हो गया. उसे तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचें, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना के रूपसपुर का निवासी है. वह कुख्यात अपराधी था. उसका एक संगठित सक्रिय गिरोह था, जिसके जरिए लूटपाट और अन्य वारदातें अंजाम दिया करता था.

दीवानी से दिनदहाड़े हुआ था फरार
एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि 13 जुलाई 2022 को गैंगस्टर विनय श्रोतिय पुलिस पेशी पर जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) आया था. दीवानी में हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह और आरक्षण अनुराग राणा से मिलीभगत से बदमाश विनय और उसके साथी फरार हो गए थे. उसके फरार होने के बाद हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसमें ईंट से हमला करके बदमाश अपने साथी विनय को पुलिस से छुड़ा ले गए हैं.

सीसीटीवी फुटेज और कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से गैंगस्टर अपने साथियों के साथ बाइक से फरार हुआ था. पुलिस ने न्यू आगरा थाने में हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, सिपाही अनुराग राणा, गैंगस्टर विनय और उसके साथी सोनू समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

50 हजार रुपये का इनाम घोषित था
दीवानी से पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश विनय श्रोतिया पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसने अपना हुलिया बदल लिया था. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उसकी तलाश में खूब पुलिस टीमें दौड़ाई थी. यूपी, एमपी समेत अन्य राज्यों में पुलिस टीमें डटी रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) के खिलाफ आगरा और फिरोजाबाद में 43 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं. जिसमें हत्या का प्रयास, लूट और अन्य गंभीर घटनाएं शामिल हैं.

पढ़ेंः अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, सरगना पत्नी रखती थी पूरा हिसाब-किताब

आगराः पुलिस और एसटीएफ टीम की मंगलवार देर रात 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya)से मुठभेड़ हो गई. सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश विनय श्रोतिया ढेर हो गया. आरोपी दीवानी में सिपाही के सिर में ईंट मारकर साथी के साथ फरार हुआ था.

बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) का एक संगठित गिरोह था. उसके खिलाफ आगरा और फिरोजाबाद जिले के अलग-अलग थानों में 43 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. एसटीएफ और पुलिस टीमें अब इस पड़ताल में जुट गई हैं कि बदमाश विनय श्रोतिया ने फरारी कहां पर काटी और उसके मददगार कौन हैं और अब वह किस मकसद से आगरा आया था.

एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मंगलवार देर रात फरार इनामी बदमाश विनय श्रोतिया की रुकने की सूचना मिली थी. इस पर उसकी घेराबंदी में एसटीएफ और पुलिस टीम लग गई, तभी एसटीएफ और पुलिस की गांव अकबरपुर रोड पर बदमाश से भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलीं. बचाव में पुलिस ने फायरिंग की.

मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विजय शर्मा घायल हो गया. उसे तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचें, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना के रूपसपुर का निवासी है. वह कुख्यात अपराधी था. उसका एक संगठित सक्रिय गिरोह था, जिसके जरिए लूटपाट और अन्य वारदातें अंजाम दिया करता था.

दीवानी से दिनदहाड़े हुआ था फरार
एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि 13 जुलाई 2022 को गैंगस्टर विनय श्रोतिय पुलिस पेशी पर जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) आया था. दीवानी में हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह और आरक्षण अनुराग राणा से मिलीभगत से बदमाश विनय और उसके साथी फरार हो गए थे. उसके फरार होने के बाद हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसमें ईंट से हमला करके बदमाश अपने साथी विनय को पुलिस से छुड़ा ले गए हैं.

सीसीटीवी फुटेज और कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से गैंगस्टर अपने साथियों के साथ बाइक से फरार हुआ था. पुलिस ने न्यू आगरा थाने में हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, सिपाही अनुराग राणा, गैंगस्टर विनय और उसके साथी सोनू समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

50 हजार रुपये का इनाम घोषित था
दीवानी से पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश विनय श्रोतिया पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसने अपना हुलिया बदल लिया था. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उसकी तलाश में खूब पुलिस टीमें दौड़ाई थी. यूपी, एमपी समेत अन्य राज्यों में पुलिस टीमें डटी रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) के खिलाफ आगरा और फिरोजाबाद में 43 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं. जिसमें हत्या का प्रयास, लूट और अन्य गंभीर घटनाएं शामिल हैं.

पढ़ेंः अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, सरगना पत्नी रखती थी पूरा हिसाब-किताब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.