ETV Bharat / state

आगरा: आधी रात को झंडारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस, जानिये वजह - आगरा में मनाया गया गणतंत्र दिवस

आजाद भारत में गणतंत्र दिवस पिछले 70 सालों से मनाया जाता है. देश प्रेमियों ने अलग-अलग अंदाज में देश के प्रति अपना दीवानापन जाहिर किया है. ऐसा ही नजारा आगरा जिले के थाना हरिपर्वत में भी देखने को मिला. जहां देश ने आधी रात को ही झंडा रोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया है.

etv bharat
आधी रात को झंडा रोहण करते स्थानीय.
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 7:43 AM IST

आगरा: जिले के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर गणतंत्र दिवस सबसे पहले और अनूठे तरीके से मनाया गया. उनसे पहले कोई गणतंत्र दिवस न मना ले इसके लिए यहां देश के दीवानों ने नया दिन लगते ही आधी रात को झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया.

आधी रात को झंडा रोहण करते स्थानीय.
  • आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर आधी रात को झंडारोहण किया गया.
  • इससे पहले गणतंत्र दिवस की सुबह पुलिस चौकी पर यह आयोजन किया जाता था.
  • बीते स्वतंत्रता दिवस से यहां बाजार कमेटी और अन्य लोग मिलकर आधी रात को ही झंडारोहण कर रहे हैं.

ऐसा करने के पीछे उन्होंने सबसे पहले देशभक्ति दिखाने की बात कही. आज यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी, बाजार कमेटी और घटिया आजम खां पुलिस चौकी के दारोगा अमित के सामूहिक प्रयास से आधी रात 12 बजकर 5 मिनट पर ध्वजा रोहण किया गया. इसके लिए शाम से ही चौराहे को तिरंगे रंग में सजाया गया और रात शुरू होते ही आर्केस्ट्रा पर देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए ध्वजारोहण किया गया. वहीं कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि यह प्रथा आगे भी चलती रहेगी.

आगरा: जिले के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर गणतंत्र दिवस सबसे पहले और अनूठे तरीके से मनाया गया. उनसे पहले कोई गणतंत्र दिवस न मना ले इसके लिए यहां देश के दीवानों ने नया दिन लगते ही आधी रात को झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया.

आधी रात को झंडा रोहण करते स्थानीय.
  • आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर आधी रात को झंडारोहण किया गया.
  • इससे पहले गणतंत्र दिवस की सुबह पुलिस चौकी पर यह आयोजन किया जाता था.
  • बीते स्वतंत्रता दिवस से यहां बाजार कमेटी और अन्य लोग मिलकर आधी रात को ही झंडारोहण कर रहे हैं.

ऐसा करने के पीछे उन्होंने सबसे पहले देशभक्ति दिखाने की बात कही. आज यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी, बाजार कमेटी और घटिया आजम खां पुलिस चौकी के दारोगा अमित के सामूहिक प्रयास से आधी रात 12 बजकर 5 मिनट पर ध्वजा रोहण किया गया. इसके लिए शाम से ही चौराहे को तिरंगे रंग में सजाया गया और रात शुरू होते ही आर्केस्ट्रा पर देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए ध्वजारोहण किया गया. वहीं कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि यह प्रथा आगे भी चलती रहेगी.

Intro:आगरा।आजाद भारत मे गणतंत्र दिवस पिछले 70 सालों से मनाया जाता है पर आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर गणतंत्र दिवस सबसे पहले और अनूठे तरीके से मनाया जा रहा है।कोई और उनसे पहले गणतंत्र दिवस न मना ले इसके लिए यहां देश के दीवाने नया दिन लगते ही आधी रात को झंडा रोहण का खुशियां मनाने लगे हैं।

Body:आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर आज गणतंत्र दिवस पर पहली बार आधी रात को झंडा रोहण किया गया।इससे पहले गणतंत्र दिवस की सुबह पुलिस चौकी पर यह आयोजन किया जाता था पर यहां घटिया ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत करने के उद्देश्य से एक नई प्रथा की शुरुआत की गई है।बीते स्वतंत्रता दिवस से यहां बाजार कमेटी और अन्य लोग मिलकर आधी रात को ही झंडारोहण कर रहे हैं।इसके पीछे इनका उद्देश्य सबसे पहले देशभक्ति दिखाना है।आज यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी,बाजार कमेटी और घटिया आजम खान पुलिस चौकी के दरोगा अमित के सामूहिक प्रयास से आधी रात 12 बजकर 5 मिनट पर ध्वजा रोहण किया गया।इसके लिए शाम से ही चौराहे को तिरंगे रंग में सजाया गया और रात शुरू होते ही आर्केस्ट्रा पर देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए ध्वजारोहण किया गया।किसी बड़े को न बुलाकर छोटे से बालक आयुष जैन से झंडा रोहन करवाया गया।कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि यह प्रथा आगे भी चलती रहेगी।


बाईट शशि शिरोमणि स्थानीय पार्षद

बाईट-विधांशू अग्रवाल युवा लड़काConclusion:
Last Updated : Jan 26, 2020, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.