आगरा: जिले के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर गणतंत्र दिवस सबसे पहले और अनूठे तरीके से मनाया गया. उनसे पहले कोई गणतंत्र दिवस न मना ले इसके लिए यहां देश के दीवानों ने नया दिन लगते ही आधी रात को झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया.
- आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर आधी रात को झंडारोहण किया गया.
- इससे पहले गणतंत्र दिवस की सुबह पुलिस चौकी पर यह आयोजन किया जाता था.
- बीते स्वतंत्रता दिवस से यहां बाजार कमेटी और अन्य लोग मिलकर आधी रात को ही झंडारोहण कर रहे हैं.
ऐसा करने के पीछे उन्होंने सबसे पहले देशभक्ति दिखाने की बात कही. आज यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी, बाजार कमेटी और घटिया आजम खां पुलिस चौकी के दारोगा अमित के सामूहिक प्रयास से आधी रात 12 बजकर 5 मिनट पर ध्वजा रोहण किया गया. इसके लिए शाम से ही चौराहे को तिरंगे रंग में सजाया गया और रात शुरू होते ही आर्केस्ट्रा पर देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए ध्वजारोहण किया गया. वहीं कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि यह प्रथा आगे भी चलती रहेगी.