आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस की दहशत अभी बरकरार है. जिला अस्पताल में गुरुवार देर शाम तक 35 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 16 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए. बुधवार देर रात जिन 28 सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा था उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे अधिकारी भी खुश हैं.
इसे भी पढ़ें-तेहरान से लौटा गाजियाबाद का एक बिजनेसमैन कोरोना से पीड़ित, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
दो और जांच केंद्र खोलने पर चर्चा
स्वास्थ्य विभाग की एसीएमओ और रिस्पांस टीम की नोडल प्रभारी डॉ. रचना कपूर ने बताया कि बुधवार शाम तक अलग-अलग टीमों ने 12000 लोगों का सर्वे किया और उनसे फॉर्म भरवाए हैं. सर्वे लगातार चल रहा है. जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए दो अन्य जांच और स्क्रीनिंग सेंटर खोलने पर भी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. इनमें एक सेंटर शिल्पग्राम स्थित जालमा संस्थान और दूसरा ईएसआई अस्पताल में खोला जा सकता है.