आगरा: जनपद के एक बड़ेरियल एस्टेट व्यवसायी और नामचीन होटल के मालिक पर होटल में निवेश और शेयर इन्वेस्टमेंट (Hotel Investment and Share Investment) के नाम पर लोगों का पैसा हड़पने का आरोप लगा है. पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने उन्हें 100 गज के प्लॉट का एग्रीमेंट करने की बात कही थी. लेकिन वह जमीन अभिलेखों में सरकारी निकली.
जानकारी के मुताबिक, आगरा के रियल एस्टेट व्यवसायी और नामचीन होटल के मालिक सुनील मघरानी पर होटल में निवेश और शेयर इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं, जिसके चलते पीड़ित सोमवार को पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यलय पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की हैं. कहा कि बीते 5 वर्षों से सुनील मघरानी, पिता स्व. नंद किशोर मघरानी, परिजन किशोर, दीपा, केसर मघरानी के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से पौने दो करोड़ रुपए दिए थे.
इसके अलावा नन्द एस्टेट डेवलपर्स प्राइवेट लि. फर्म (Nand Estate Developers Pvt. Ltd. Firm) में भी रकम निवेश की गई थी, जिसके तहत फर्म के शेयर में 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष बढोत्तरी के अनुसार तय ब्याज का भुगतान किया जाना था. लेकिन नन्द किशोर मघरानी की मृत्यु के बाद बेटे सुनील मघरानी ने फोन उठाना बन्द कर दिया. पीड़ितों ने कई बार सुनील मघरानी से मुलाकात करने की कोशिश की तो वह टालने लगे, जिसके बाद सभी पीड़ितों ने सोमवार एसएसपी आगरा को आरोपी बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी हैं.
इस मामले में धोखाधड़ी के साथ पीड़ितों ने एक चौकाने वाला खुलासा भी किया हैं. कहा कि आरोपी ने ब्याज भुगतान के साथ अपनी निर्माणधीन कॉलोनी में निवेशकों को 100 गज के प्लॉट एग्रीमेंट का आश्वासन दिया था. निवेशकों की बढ़ती रकम भुगतान की मांग पर आरोपी सुनील मघरानी ने कई निवेशकों को हरीपर्वत और सदर क्षेत्र में नन्द एस्टेट डेवलपर्स प्राइवेट लि. विकसित कॉलोनी में 100 गज के प्लॉट एग्रीमेंट किए. लेकिन जानकारी करने पर एग्रीमेंट वाली भूमि सरकारी निकली. पीड़ितों को न उनकी रकम का भुगतान मिला और न प्लॉट, जिसके बाद पीड़ितों ने आरोपियों की एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी से शिकायत की हैं. वहीं, एसएसपी ने संबंधित थाने को पूरे मामले की जांच सौंप कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- आगरा में अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक बनाने की तैयारी, लायी गयी टनल बोरिंग मशीन