ETV Bharat / state

कब्जा कर बनाया धार्मिक स्थल, भाजपाइयों ने गेरुए रंग से लिखा जय श्रीराम - BJP news

आगरा में सरकारी दफ्तर के बाहर कब्जा कर धार्मिक स्थल बनाया गया तो भाजपाइयों ने विरोध शुरू कर दिया. यहां पर भाजपाइयों ने कब्जा हटवाकर गेरुए रंग से जयश्री राम लिख दिया.

Etv bharat
कब्जे के लिए बनाया धार्मिक स्थल, भाजपाइयों ने गेरुए रंग से लिखा जय श्रीराम
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:24 PM IST

आगराः शहर में सरकारी दफ्तर के बाहर कब्जा कर एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनाने का भाजपाइयों ने विरोध किया है. गुरुवार को कब्जा हटवाने के लिए बड़ी संख्या में भाजपाई यहां पहुंचे. भाजपाइयों ने कब्जा हटवाकर गेरुए रंग से जयश्री राम लिख दिया. साथ ही चेतावनी दी कि धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा.

भाजपा के छावनी मंडल अध्यक्ष विजय गौड़ अपने कार्यकर्ताओं के साथ नंद टॉकीज के पास पहुंचे. कहा कि इस जगह पर छावनी बोर्ड की लाइब्रेरी है. यहां पर कब्जे के लिए एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनवा दिया गया. कब्जा हटवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगरा में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां पर पहले धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनाया जाता है और फिर अतिक्रमण किया जाता है. आगरा में कई जगह अतिक्रमण किया जा चुका है. ऐसे धार्मिक स्थलों को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

भाजपाइयों ने सरकारी दफ्तर के बाहर बनाए गए धार्मिक स्थल का किया विरोध.

ऐसे में कार्यकर्ता यहां पर खुद ही आ गए. उन्होंने कहा कि कब्जा हटवा दिया गया है. पुरानी स्थिति बहाल कर दी गई है. धर्म स्थल के नाम पर किसी भी तरह का कोई कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. मांग की गई कि प्रशासन कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः शहर में सरकारी दफ्तर के बाहर कब्जा कर एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनाने का भाजपाइयों ने विरोध किया है. गुरुवार को कब्जा हटवाने के लिए बड़ी संख्या में भाजपाई यहां पहुंचे. भाजपाइयों ने कब्जा हटवाकर गेरुए रंग से जयश्री राम लिख दिया. साथ ही चेतावनी दी कि धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा.

भाजपा के छावनी मंडल अध्यक्ष विजय गौड़ अपने कार्यकर्ताओं के साथ नंद टॉकीज के पास पहुंचे. कहा कि इस जगह पर छावनी बोर्ड की लाइब्रेरी है. यहां पर कब्जे के लिए एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनवा दिया गया. कब्जा हटवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगरा में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां पर पहले धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनाया जाता है और फिर अतिक्रमण किया जाता है. आगरा में कई जगह अतिक्रमण किया जा चुका है. ऐसे धार्मिक स्थलों को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

भाजपाइयों ने सरकारी दफ्तर के बाहर बनाए गए धार्मिक स्थल का किया विरोध.

ऐसे में कार्यकर्ता यहां पर खुद ही आ गए. उन्होंने कहा कि कब्जा हटवा दिया गया है. पुरानी स्थिति बहाल कर दी गई है. धर्म स्थल के नाम पर किसी भी तरह का कोई कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. मांग की गई कि प्रशासन कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.