आगराः शहर में सरकारी दफ्तर के बाहर कब्जा कर एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनाने का भाजपाइयों ने विरोध किया है. गुरुवार को कब्जा हटवाने के लिए बड़ी संख्या में भाजपाई यहां पहुंचे. भाजपाइयों ने कब्जा हटवाकर गेरुए रंग से जयश्री राम लिख दिया. साथ ही चेतावनी दी कि धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा.
भाजपा के छावनी मंडल अध्यक्ष विजय गौड़ अपने कार्यकर्ताओं के साथ नंद टॉकीज के पास पहुंचे. कहा कि इस जगह पर छावनी बोर्ड की लाइब्रेरी है. यहां पर कब्जे के लिए एक धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनवा दिया गया. कब्जा हटवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगरा में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां पर पहले धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनाया जाता है और फिर अतिक्रमण किया जाता है. आगरा में कई जगह अतिक्रमण किया जा चुका है. ऐसे धार्मिक स्थलों को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ऐसे में कार्यकर्ता यहां पर खुद ही आ गए. उन्होंने कहा कि कब्जा हटवा दिया गया है. पुरानी स्थिति बहाल कर दी गई है. धर्म स्थल के नाम पर किसी भी तरह का कोई कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. मांग की गई कि प्रशासन कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप