ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर नाबालिक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - minor dies in road accident

आगरा में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक नाबालिक बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया.

सड़क हदसे में नाबालिक की मौत
सड़क हदसे में नाबालिक की मौत
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 12:25 AM IST

आगरा: जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम को मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक नाबालिक बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया.

गांव कछियारे थाना राजाखेड़ा राजस्थान से अंकित उर्फ सत्यप्रकाश अपनी दादी बैकुंठी ओर बहन पुष्पा को दवाई दिलवाने के लिए बाइक से मिहावा, थाना इरादत नगर आया था. तभी मिहावा से बत्तरा की तरफ आ रहे तेज रफ्तार से मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दादी और बहन सड़क के किनारे जा गिरे और अंकित ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया, जिससे अंकित के सिर में गंभीर चोट आई. हादसे में बहन पुष्पा और दादी बैकुंठी मामूली चोटिल हो गई, लेकिन अंकित की मौके पर मौत हो गई.

एसआई विकास कुमार और विवेक पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुचे मौके पर पंहुच गए. घटना से आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने परिवारीजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पास में जिला पंचायत कोटे से बन रही सड़क के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी का परिवहन ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था. तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

आगरा: जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम को मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक नाबालिक बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया.

गांव कछियारे थाना राजाखेड़ा राजस्थान से अंकित उर्फ सत्यप्रकाश अपनी दादी बैकुंठी ओर बहन पुष्पा को दवाई दिलवाने के लिए बाइक से मिहावा, थाना इरादत नगर आया था. तभी मिहावा से बत्तरा की तरफ आ रहे तेज रफ्तार से मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दादी और बहन सड़क के किनारे जा गिरे और अंकित ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया, जिससे अंकित के सिर में गंभीर चोट आई. हादसे में बहन पुष्पा और दादी बैकुंठी मामूली चोटिल हो गई, लेकिन अंकित की मौके पर मौत हो गई.

एसआई विकास कुमार और विवेक पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुचे मौके पर पंहुच गए. घटना से आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने परिवारीजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पास में जिला पंचायत कोटे से बन रही सड़क के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी का परिवहन ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था. तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.