आगरा: लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के गांव ठेरई में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में 80 लोगों को राशन वितरित किया गया. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
विधानसभा फतेहाबाद के ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के ठेरई गांव के ग्राम प्रधान बृजमोहन सिंह ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. करीब 80 लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई. ग्राम प्रधान ठेरई बृजमोहन सिंह ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनको राशन सामग्री वितरित की गई है.
इन लोगों को राशन सामग्री वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है. इससे पहले ग्राम प्रधान सैकड़ों लोगों को राशन उपलब्ध करा चुके हैं.