आगरा : रामलीला के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. 21 सितंबर से आगरा के आगरा के दयालबाग में जनकपुरी महोत्सव का आयोजन होगा. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही दो साल बाद एक बार फिर आगरा में राम बारात निकलेगी. कोरोना के कारण इन सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों को दो साल तक स्थगित किया जा रहा था. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि इस साल जनकपुरी महोत्सव 24 सितंबर तक चलेगा. 21 सितंबर को श्रीराम बारात निकाली जाएगी और 22 सितंबर से अन्य कार्यक्रम होंगे.
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि दो साल बाद होने वाले आयोजन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी टी एन अग्रवाल ने बताया कि कई रामलीला समितियों ने उन्हें जनकपुरी सजाने का आमंत्रण दिया था, मगर इसके लिए दयालबाग क्षेत्र को चुना गया. इसके चुनाव की वजह यह है कि दयालबाग में काफी खुला स्थान है, जहां भक्तों को दिक्कत नहीं होगी और आम लोगों को जाम नहीं झेलना पड़ेगा. यहां भक्त आसानी से जनकपुरी महोत्सव को देख सकेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर भारत की ऐतिहासिक जनकपुरी देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ेगी क्योंकि लोग पिछले 2 साल से इस जनकपुरी महोत्सव की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पढ़ें : बारिश के कारण कच्चे मकान की छत गिरी 2 बच्चे हुए चोटिल, टला बड़ा हादसा