आगराः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे. जहां आगरा रेल मंडल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ रेल मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रेल मंत्री ने स्टेशन पर यात्रियों से मुलाकात कर उनकी सहूलियत के बारे में जानकारी ली. थोड़ी देर निरीक्षण करने के बाद वह दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना हो गए.
ग्वालियर से दिल्ली जा रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अचानक आगरा कैंट स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंच गए. रेल मंत्री को रेलवे स्टेशन पर देखकर यात्री चौक गए. जिसके बाद रेल मंत्री ने आगरा कैंट स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए यात्रियों से मुलाकात की. इस दौरान रेल मंत्री ने यात्रियों से उसकी सहूलियत को लेकर फीडबैक लिया. यात्रियों ने भारतीय रेलवे में हो रहे बदलाव को लेकर रेल मंत्री की सराहना की. रेल मंत्री ने स्टेशन पर मौजूद बच्चों से भी हाल-चाल जाना. इसके बाद वह आगरा मंडल के अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. रेल मंत्री सोमवार को ग्वालियर स्टेशन के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. ग्वालियर से दिल्ली लौटते समय वह आगरा कैंट स्टेशन का निरीक्षण करने ट्रेन से उतर गए.
अमृत भारत योजना में आगरा के तीन रेलवे स्टेशनः स्टेशनों के आधुनिक पुनर्निर्माण और हाईटेक बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से शुरू हुई अमृत भारत स्टेशन योजना में ताज नगरी आगरा के 3 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. जिसमे आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और अछनेरा स्टेशन शामिल हैं. इन रेलवे स्टेशनों को रेल मंत्रालय की तरफ से हाईटेक और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. इन स्टेशनों के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर रेल मंत्री औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां रेल मंत्री काम की गुणवत्ता जांचने में जुटे हैं. जिसके तहत रेल मंत्री ग्वालियर रेलवे स्टेशन के साथ आगरा कैंट स्टेशन औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.