आगराः जिले में आगरा रेलवे मंडल ने कबाड़ में पड़े कोचों को आइसोलेशन कोच में तब्दील किया है. हालांकि इन आइसोलेशन कोचों को एक साल पहले ही कोविड-19 की शुरुआत होने पर तैयार किया गया था लेकिन तब इनका प्रयोग नहीं हो सका था. अब कोविड-19 की दूसरी लहर आने पर आगरा रेलवे मंडल ने इन कोचों की फिर से साफ-सफाई शुरू कर दी है. प्रशासन की मांग पर कभी भी इनको प्रयोग में लाया जा सकता है. गौरतलब है कि अन्य राज्यों में भी रेलवे के कोचों का आइसोलेशन कोच के रूप में प्रयोग किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार युद्धस्तर पर करे काम: मायावती
प्रशासन की मांग पर प्रयोग में लाए जाएंगे कोच
आगरा रेलवे मंडल के मैकेनिकल डिपार्टमेंट के सीनियर सेप्शन इंजीनियर महेश कुमार ने बताया कि अन्य राज्यों में रेलवे के कोचों का प्रयोग आइसोलेशन वार्ड की तरह किया जा रहा है. यदि आगरा रेलवे मंडल से प्रशासन मांग करता है तो रेलवे के सभी कोच सभी तैयार हैं. कोचों में साफ-सफाई चल रही है.