आगरा: जिले के थाना हरि पर्वत के संजय प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरुवार तड़के आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने बैंक को पूरी तरह से घेर लिया. सुरक्षा गार्ड ने बैंक में लगी आग की सूचना बैंक अधिकारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और पुलिस के साथ ही बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक शाखा का फर्नीचर, कम्प्यूटर और अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था, मगर स्ट्रॉन्ग रूम में रखा कैश सुरक्षित बच गया.
यह घटना गुरुवार तड़के करीब सवा चार बजे की है. जब सुरक्षा गार्ड ने बैंक शाखा से धुंआ और आग की लपटों को उठता हुआ देखा. इस पर उसने तत्काल बैंक अधिकारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसका साथ ही पुलिस अधिकारियों सहित बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. तब तक आग ने बैंक शाखा को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में वहां रखे कंप्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेज जलकर राख हो गए. हालांकि बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक आग पहुंचने से पहले ही उसे काबू कर लिया गया जिस वजह से स्ट्रॉन्ग रूम में रखा कैश सुरक्षित बच गया.
हरिपर्वत थाना के एसएसआई राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आग में बैंक शाखा का फर्नीचर, कम्प्यूटर और अन्य सामान खाक हो गया है. बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक आग पहुंचने से पहले ही उसे काबू कर लिया गया इसलिए कैश सुरक्षित है. आग बैंक शाखा में लगे किसी एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी है, इसकी छानबीन की जा रही है.