ETV Bharat / state

सीवर के ओवरफ्लो से जनता परेशान, कब होगा समाधान - सीवर ओवलफ्लो से जनता परेशान

आगरा के नगर निगम के वॉर्ड 45 अशोक नगर की जाटव बस्ती में सीवर के उफान से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पिछले डेढ़ साल से सीवर की समस्या से जूझ रहे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

सीवर के पानी से परेशान लोग.
सीवर के पानी से परेशान लोग.
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:47 PM IST

आगरा: नगर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च कर सीवर सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें मंगवा ली है. इसके बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. वॉर्ड-45 अशोक नगर की जाटव बस्ती में पिछले डेढ़ साल से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. पार्षदों का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अभी तक उनके क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे हैं.

गंदी से परेशान हैं वॉर्ड 45 के लोग.

क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे
वॉर्ड-45 अशोक नगर के जाटव बस्ती के पार्षद राजेश कुमार प्रजापति का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा गया है. इसके बाद भी उनके क्षेत्र में विकास तक नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी शीतल देवी ने बताया कि सीवर का गंदा पानी उनके घरों के बाहर बहता रहता है. इसकी वजह से बच्चों का बाहर खेलना मुश्किल हो गया है. घरों के बाहर निकलना भी दूभर है. चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नेता या अधिकारी सुध लेने नहीं आता. उन्होंने कहा कि पानी भरे रहने से मच्छर पनपने लगते हैं. इतनी गंदगी रहने से संक्रणण का खतरा बना रहता है.

सीवर के पानी से परेशान लोग.
सीवर के पानी से परेशान लोग.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय निवासी सरोज ने बताया कि कई बार बार इसकी शिकायत पार्षद और नगर निगम से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले डेढ़ सालों से समस्या दूर नहीं हो सकी है. सीवर के पानी से आने वाले दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

आगरा: नगर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च कर सीवर सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें मंगवा ली है. इसके बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. वॉर्ड-45 अशोक नगर की जाटव बस्ती में पिछले डेढ़ साल से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. पार्षदों का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अभी तक उनके क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे हैं.

गंदी से परेशान हैं वॉर्ड 45 के लोग.

क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे
वॉर्ड-45 अशोक नगर के जाटव बस्ती के पार्षद राजेश कुमार प्रजापति का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा गया है. इसके बाद भी उनके क्षेत्र में विकास तक नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी शीतल देवी ने बताया कि सीवर का गंदा पानी उनके घरों के बाहर बहता रहता है. इसकी वजह से बच्चों का बाहर खेलना मुश्किल हो गया है. घरों के बाहर निकलना भी दूभर है. चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नेता या अधिकारी सुध लेने नहीं आता. उन्होंने कहा कि पानी भरे रहने से मच्छर पनपने लगते हैं. इतनी गंदगी रहने से संक्रणण का खतरा बना रहता है.

सीवर के पानी से परेशान लोग.
सीवर के पानी से परेशान लोग.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय निवासी सरोज ने बताया कि कई बार बार इसकी शिकायत पार्षद और नगर निगम से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले डेढ़ सालों से समस्या दूर नहीं हो सकी है. सीवर के पानी से आने वाले दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.