आगराः ताजनगरी के गढ़ी भदोरिया इलाके में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन के दौरान गंभीर हादसा हो गया. शुक्रवार को दोपहर पाइप लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी की ढाय गिर पड़ी, जिसमें एक मजदूर दब गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये. किसी तरह से उसे निकाला गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
दरअसल, गढ़ी भदोरिया क्षेत्र में शांति नगर और गुलाब नगर में 2 टीमें पाइप लाइन डालने का काम कर रही थी. 3 मीटर गहरी पाइप लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी की ढाय गिर गई. जिसमें मजदूर बंटी दब गया. उसके चिल्लाने के बाद क्षेत्रीय लोग फावड़ा लेकर पहुंचे और मिट्टी को हटाकर बंटी को किसी तरह बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने जल निगम पर सुरक्षा के इंतजाम ना करने के आरोप लगाए हैं.