आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए ताजनगरी दुल्हन की तरह सजाई जा रही है. एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट तक सड़क और उसके किनारे की दीवारों को सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में आगरा एयरपोर्ट से लेकर शिल्पग्राम तक ट्रंप और उनकी पत्नी मेलनिया के स्वागत के लिए होर्डिंग्स और बैनर लगाए जा रहे हैं, जो भारत-अमेरिका के रिश्तों की मजबूती को बयां कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलनिया 24 फरवरी को ताजमहल का दीदार करेंगे. अहमदाबाद से सीधे ट्रंप और उनकी पत्नी विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से ताजमहल का दीदार करने जाएंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अमेरिकी कमांडो तैनात
ट्रंप की सुरक्षा में अमेरिकी कमांडो ने आगरा में डेरा डाल दिया है. सुरक्षा के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम भी किया गया है. इसके लिए ताजनगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दीवारों पर वॉल पेंटिंग
आगरा एयरपोर्ट से राष्ट्रपति ट्रंप ताजमहल को देखने जाएंगे. इस दौरान सड़कों के किनारे की दीवारों पर उनकी और पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई देगी. साथ ही जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलनिया के स्वागत में होर्डिंग लगाए हैं.
पोस्टर्स पर स्लोगन
- नमस्ते ट्रंप
- दो महान देश, एक बेमिसाल दोस्ती
- 135 करोड़ भारतीय ट्रंप का स्वागत करते हैं
- पवित्र गंगा और यमुना की धरती पर ट्रंप का स्वागत है.
- भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर ट्रंप का स्वागत है.
- भगवान श्रीकृष्ण की जन्म भूमि पर ट्रंप का स्वागत है.
इसे भी पढ़ें- आगरा: ताजमहोत्सव में दर्शकों की भीड़ कम होने पर कलाकारों में मायूसी