आगरा: म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट और फर्स्ट लेडी डॉ. चो चो डेलिगेशन की टीम के साथ शनिवार दोपहर करीब 1.05 बजे गोल्फ कार्ट से ताजमहल परिसर पहुंचे. रायल गेट से उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. ताजमहल की खूबसूरती को राष्ट्रपति यू विन मिंट व फर्स्ट लेडी डॉ. चो चो निहारते रहे. डायना सीट पर राष्ट्रपति यू विन मिंट और फर्स्ट लेडी डॉ. चो चो ने फोटोग्राफी कराई.
इसे भी पढ़ें - आगरा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्र-छात्राओं ने किए अनोखे अविष्कार
लंच के बाद होटल से गोल्फ कार्ट में सवार होकर राष्ट्रपति यू विन मिंट व फर्स्ट लेडी डॉ. चो चो ताजमहल परिसर में पहुंचे. जहां पर फोर्ट कोर्ट में सभी गोल्फ कार्ट से रायल गेट पहुंचे. यहां से सेंट्रल टैंक पहुंचे. राष्ट्रपति यू विन मिंट डायना सीट पर बैठकर अपनी पत्नी डॉ. चो चो के साथ फोटोग्राफी कराई. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास को भी जाना. ताजमहल विजिट के दौरान म्यांमार के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी खुश नजर आए.
दो घंटे रहा आम पर्यटकों के लिए बंद रहा ताज
इस सप्ताह में एक बार फिर वीवीआईपी विजिट के चलते ताजमहल दो घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रहा. 11:30 बजे टिकट विंडो बंद हो गई. इसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे ताज परिसर से सभी पर्यटकों को बाहर कर दिया गया और दोपहर 2 बजे तक ताजमहल बंद रहेगा. दोपहर 1:05 बजे म्यांमार के राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे और करीब 55 मिनट तक ताजमहल में रहे.