ETV Bharat / state

ताजमहल की खूबसूरती पर दाग लगा रहे प्रदूषण, लिसिप्रिया कंगुजम ने ट्वीट कर जताई चिंता - लिसिप्रिया कंगुजम

स्वदेशी पर्यावरण एवं जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) सोमवार को ताजनगरी आगरा पहुंची. जहां उन्होंने मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल' का दीदार किया. मगर, जब लिसिप्रिया कंगुजम ताजमहल के पीछे बह रही यमुना नदी के किनारे पहुंची तो वहां नदी में प्लास्टिक और कूडे के ढेर देख उन्हें काफी तकलीफ हुई, जिसकी चिंता उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में की.

लिसिप्रिया कंगुजम.
लिसिप्रिया कंगुजम.
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:28 AM IST

आगरा: ताजमहल का दीदार करने आई महिला पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने मोहब्बत की निशानी की खूबसूरती पर दाग लगाती और यमुना की दुर्दशा बयां करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट की है. जोकि तेजी से वायरल हो रही है.

ताजमहल का दीदार करने के लिए लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) नाम की महिला पर्यटक सोमवार को ताजनगरी पहुंची. जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) एक स्वदेशी पर्यावरण एवं जलवायु कार्यकर्ता हैं. वे @ChildMovement की संस्थापक भी हैं.

ट्वीट.
ट्वीट.

लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि, मैं 20 जून यानी सोमवार को आगरा पहुंची. मैंने ताजमहल का दीदार किया. मैं पहली बार इसका वास्तविक रूप देखा. मैंने ताजमहल के साथ तस्वीरें लीं. यह मेरे जीवन का अनमोल क्षण है. ट्वीट में ताजमहल की प्रशंसा की. मगर, जब लिसिप्रिया कंगुजम ताजमहल के पीछे बह रही यमुना के किनारे पहुंची. यहां जब उन्होंने ताजमहल के पीछे दम तोड़ रही यमुना नदी में प्लास्टिक और कूडे के ढेर देखे.

ट्वीट.
ट्वीट.

प्रदूषण का कचरा देखकर लिसिप्रिया कंगुजम ने एक तंज भी कसा. लिसिप्रिया कंगुजम ने एक और ट्वीट किया. जिसमें सैड इमोजी लगाकर लिखा 'ताजमहल की खूबसूरती के पीछे'! धन्यवाद मनुष्य. ताजमहल देखने के दौरान आपने यह नजारा देखा होगा. आप कह सकते हैं कि यह बहुत प्रदूषित है, लेकिन आपके पॉलिथीन बैग का 1 टुकड़ा, एक साधारण प्लास्टिक की पानी की बोतल ने इस स्थिति का नेतृत्व किया, जब हर साल लाखों लोग आते हैं.”

इसे भी पढे़ं- ताजनगरी में तीसरे दिन भी सफाई बंद, गलियां-सड़कों पर बिखरा पड़ा कूड़ा

आगरा: ताजमहल का दीदार करने आई महिला पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने मोहब्बत की निशानी की खूबसूरती पर दाग लगाती और यमुना की दुर्दशा बयां करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट की है. जोकि तेजी से वायरल हो रही है.

ताजमहल का दीदार करने के लिए लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) नाम की महिला पर्यटक सोमवार को ताजनगरी पहुंची. जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) एक स्वदेशी पर्यावरण एवं जलवायु कार्यकर्ता हैं. वे @ChildMovement की संस्थापक भी हैं.

ट्वीट.
ट्वीट.

लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि, मैं 20 जून यानी सोमवार को आगरा पहुंची. मैंने ताजमहल का दीदार किया. मैं पहली बार इसका वास्तविक रूप देखा. मैंने ताजमहल के साथ तस्वीरें लीं. यह मेरे जीवन का अनमोल क्षण है. ट्वीट में ताजमहल की प्रशंसा की. मगर, जब लिसिप्रिया कंगुजम ताजमहल के पीछे बह रही यमुना के किनारे पहुंची. यहां जब उन्होंने ताजमहल के पीछे दम तोड़ रही यमुना नदी में प्लास्टिक और कूडे के ढेर देखे.

ट्वीट.
ट्वीट.

प्रदूषण का कचरा देखकर लिसिप्रिया कंगुजम ने एक तंज भी कसा. लिसिप्रिया कंगुजम ने एक और ट्वीट किया. जिसमें सैड इमोजी लगाकर लिखा 'ताजमहल की खूबसूरती के पीछे'! धन्यवाद मनुष्य. ताजमहल देखने के दौरान आपने यह नजारा देखा होगा. आप कह सकते हैं कि यह बहुत प्रदूषित है, लेकिन आपके पॉलिथीन बैग का 1 टुकड़ा, एक साधारण प्लास्टिक की पानी की बोतल ने इस स्थिति का नेतृत्व किया, जब हर साल लाखों लोग आते हैं.”

इसे भी पढे़ं- ताजनगरी में तीसरे दिन भी सफाई बंद, गलियां-सड़कों पर बिखरा पड़ा कूड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.