आगरा: आगरा उत्तर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्र बिल्लोचपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 164 पर वीवीपैट खराब होने से करीब 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा. पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों ने मॉकपोल के बाद पोलिंग शुरू की. इसके बाद वीवीपैटपी में एरर आ गया, जिसके चलते पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई.
मुस्लिम मतदाताओं में छाई निराशा
- बिल्लोचपुरा में रमजान और रोजा के चलते सुबह-सुबह ही लोग मतदान करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश होकर के वापस लौटना पड़ा.
- जब वीवीपैट बदल गई, तब मतदाता फिर वोट डालने के लिए पहुंचे.
बिल्लोचपुरा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. रमजान और रोजा के चलते सुबह ही लोग मतदान करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वीवीपैट खराब होने की वजह से 20 से 25 मिनट की देरी के बाद मतदान शुरू हुआ.
-लोकेंद्र शर्मा, पोलिंग एजेंटबूथ संख्या 164 की वीवीपैट खराब होने से मैं वापस लौट गया था. फिर दोबारा से मतदान करने के लिए आया हूं.
-हमाद हुसैन, मतदातामॉकपोल के बाद जैसे ही पोलिंग शुरू की गई, वीवीपैट में खराब आ गई. इसकी जानकारी तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई, जिसके बाद वीवीपैट बदल दिया गया. इसके चलते मतदान करीब 30 मिनट तक बाधित रहा.
-राजीव कुमार गुप्ता, पीठासीन अधिकारी