आगरा: यूपी में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पोलिंग पार्टियों को मतपेटियां और बैलेट पेपर और अन्य सामग्री वितरित कर उनके सम्बन्धित बूथों पर रवाना कर दिया गया है. पोलिंग पार्टी के सदस्य जब बाह के राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचे तो वहां की व्यवस्था को देखकर दंग रह गए. यहां न तो बैठने की, न पीने के पानी की और न हीं शौचालय की व्यवस्था है.
पोलिंग पार्टी के सदस्य यहां की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे. मथुरा से चुनाव ड्यूटी पर आए केशव सिंह और धनकर सिंह ने बताया कि इस बूथ पर न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही बैठने और आराम करने की कोई व्यवस्था है. शौचालय में भी गंदगी का अंबार लगा है. कमरों में ताले लगे हुए हैं. जमीन पर बैठे मतदान कर्मी प्रशासन के किए गए इंतजामों की पोल खोल रहे है. पोलिंग पार्टी में महिलाएं भी थी जो इस अव्यवस्था से नाराज दिखीं. पोलिंग पार्टी के सदस्यों का कहना था कि जब राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में पर्याप्त इंतजाम नहीं थे तो प्रशासन ने इसे बूथ क्यों बनाया.