ETV Bharat / state

चुनाव आयोग के मंसूबों पर पानी फेर रहा जिला प्रशासन, कैसे होगा शत-प्रतिशत मतदान ? - loksabha election

आगरा के एत्मादपुर जिला प्रशासन ने ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक में या उसके पास मतदान केंद्र नहीं बनाया है. इससे क्षेत्र के 3500 से ज्यादा मतदाता प्रभावित हो रहे हैं.

कालोनी से 5 किमी दूर बनाया गया मतदान केंद्र
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 1:18 PM IST

आगरा : शहर की ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदाताओं ने मतदान केंद्र के कालोनी से 5 किमी दूर बनाने पर आपत्ति जताई है. मतदाताओं ने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और विधायकों के साथ सर्किट हाउस में आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर से इसकी शिकायत की है. जिसमें कॉलोनी में ही मतदान केंद्र बनाने के लिए सरकारी और निजी स्कूल होने की जानकारी दी है.

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी के 3,500 से ज्यादा मतदाताओं की शिकायत है कि उनकी कॉलोनी में सरकारी और निजी विद्यालय हैं. इसके बाद भी मतदान केंद्र यहां नहीं बनाया गया है. तीनों मतदान केंद्रों को कॉलोनी से 5 किलोमीटर दूर बनाया गया है. ऐसे में मतदाताओं को हाईवे पार करके मतदान करने के लिए जाना होगा, जबकि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार मतदान केंद्र 1 किलोमीटर की दूरी पर और हाईवे के पार नहीं बनाए जा सकते हैं.

कालोनी से 5 किमी दूर बनाया गया मतदान केंद्र

ट्रांस यमुना कॉलोनी के निवासी अजय जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में 550 से ज्यादा ऐसे बुजुर्ग हैं, जो 10 कदम भी नहीं चल सकते हैं. ऐसे में परिजन उन्हें कैसे 5 किलोमीटर दूर मतदान के लिए लेकर जाएंगे. यह एक बड़ी समस्या है इसको लेकर ही ऑब्जर्वर से शिकायत की है. मतदान केंद्रों को कॉलोनी के ही किसी विद्यालय में बनाया जाए या किसी पास के मतदान केंद्र पर शिफ्ट किया जाए.

बीजेपी महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने बताया कि ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदान केंद्र 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने का मामला गंभीर है. इस बारे में ऑब्जर्वर से शिकायत की है, और मतदान केंद्र कॉलोनी या उसके आसपास बनाई जाए इसकी मांग की है. जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े. वहीं बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जनता का समाधान हो जाएगा.

आगरा : शहर की ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदाताओं ने मतदान केंद्र के कालोनी से 5 किमी दूर बनाने पर आपत्ति जताई है. मतदाताओं ने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और विधायकों के साथ सर्किट हाउस में आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर से इसकी शिकायत की है. जिसमें कॉलोनी में ही मतदान केंद्र बनाने के लिए सरकारी और निजी स्कूल होने की जानकारी दी है.

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी के 3,500 से ज्यादा मतदाताओं की शिकायत है कि उनकी कॉलोनी में सरकारी और निजी विद्यालय हैं. इसके बाद भी मतदान केंद्र यहां नहीं बनाया गया है. तीनों मतदान केंद्रों को कॉलोनी से 5 किलोमीटर दूर बनाया गया है. ऐसे में मतदाताओं को हाईवे पार करके मतदान करने के लिए जाना होगा, जबकि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार मतदान केंद्र 1 किलोमीटर की दूरी पर और हाईवे के पार नहीं बनाए जा सकते हैं.

कालोनी से 5 किमी दूर बनाया गया मतदान केंद्र

ट्रांस यमुना कॉलोनी के निवासी अजय जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में 550 से ज्यादा ऐसे बुजुर्ग हैं, जो 10 कदम भी नहीं चल सकते हैं. ऐसे में परिजन उन्हें कैसे 5 किलोमीटर दूर मतदान के लिए लेकर जाएंगे. यह एक बड़ी समस्या है इसको लेकर ही ऑब्जर्वर से शिकायत की है. मतदान केंद्रों को कॉलोनी के ही किसी विद्यालय में बनाया जाए या किसी पास के मतदान केंद्र पर शिफ्ट किया जाए.

बीजेपी महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने बताया कि ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदान केंद्र 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने का मामला गंभीर है. इस बारे में ऑब्जर्वर से शिकायत की है, और मतदान केंद्र कॉलोनी या उसके आसपास बनाई जाए इसकी मांग की है. जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े. वहीं बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जनता का समाधान हो जाएगा.

Intro:आगरा.
चुनाव आयोग मतदान को सरल और सुगम बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है. जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता जागरूक हो. लेकिन चुनाव आयोग के इन प्रयासों को जिला प्रशासन पलीता लगा रहा है. तमाम शिकायत को दरकिनार करके एक बार फिर जिला प्रशासन ने ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक में या उसके पास मतदान केंद्र नहीं बनाया है. क्षेत्र के इससे 3500 से ज्यादा मतदाता प्रभावित हो रहे हैं. क्योंकि ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक के भाग संख्या 99, 100 और 112 के मतदाताओं के 3 मतदान केंद्र करीब 5 किलोमीटर दूर बनाए गए हैं. इतना ही नहीं मतदान के लिए मतदाताओं को हाईवे भी पार करना होगा. यह दोनों ही चुनाव आयोग के मतदान केंद्र बनाने की प्रक्रिया के खिलाफ है. मतदाताओं ने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और विधायकों के साथ सर्किट हाउस में आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर से शिकायत की है. जिसमें कॉलोनी में ही मतदान केंद्र बनाने के लिए सरकारी और निजी स्कूल होने की जानकारी दी है. आब्जर्वर ने आश्वासन दिया है कि निरीक्षण करके समस्या का समाधान करेंगे.


Body:आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट में जिले की चार और एटा जिले की एक जलेसर विधानसभा है. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक के 3500 से ज्यादा मतदाताओं की शिकायत है कि उनकी कॉलोनी में सरकारी और निजी विद्यालय हैं. इसके बाद भी मतदान केंद्र यहां नहीं बनाया गया है.यहां के मतदाताओं के अलग-अलग 3 मतदान केंद्र कॉलोनी से 5 किलोमीटर दूर एक मतदान केंद्र नुनिहाई लिंक रोड और दो मतदान कालिंदी विहार, नगला रामबल में बनाए हैं. ऐसे में मतदाताओं को हाईवे पार करके मतदान करने के लिए जाना होगा, जबकि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार मतदान केंद्र एक किलोमीटर की दूरी पर और हाईवे के पार नहीं बनाए जा सकते हैं. इसके बाद भी जिला प्रशासन ने यह किया है. जबकि 2009 और 2017 के चुनाव में शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में कॉलोनी में ही मतदान केंद्र बनाए थे, फिर इस बार पहले जैसी गलती क्यों की गई है? इसकी इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, बीजेपी लोकसभा संयोजक प्रमोद कुमार गुप्ता और बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग के साथ आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के सर्किट हाउस में मुलाकात कर अपनी शिकायत की है.
ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी मानवाधिकार कल्याण संस्थान के जिला अध्यक्ष संजय गोला ने बताया कि मतदान केंद्र 5 किलोमीटर दूर बनाए गए हैं. लोगों को हाईवे पार करके मतदान के लिए जाना होगा. इस वजह से 50% भी मतदान नहीं होगा.
ट्रांस यमुना कॉलोनी अजय जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में 550 से ज्यादा ऐसे बुजुर्ग हैं, जो 10 कदम भी नहीं चल सकते हैं. ऐसे में परिजन उन्हें कैसे 5 किलोमीटर दूर मतदान के लिए मतदान केंद्र लेकर जाएंगे. यह एक बड़ी समस्या है इसको लेकर ही ऑब्जर्वर से शिकायत की है. मतदान केंद्रों को कॉलोनी के ही किसी विद्यालय में बनाया जाए या किसी पास के मतदान केंद्र पर शिफ्ट किया जाए.
बीजेपी महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने बताया कि ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदान केंद्र 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने का मामला गंभीर है. इस बारे में ऑब्जर्वर से शिकायत की है, और मतदान केंद्र कॉलोनी या उसके आसपास बनाई जाएं इसकी मांग की है. जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े.
बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने बताया तीन ऐसे मतदान केंद्र है, जो 5 किलोमीटर की दूरी पर बनाए हैं. ऑब्जर्वर से शिकायत की है. उन्होंने आश्वासन दिया है, जल्द ही जनता का समाधान हो जाएगा.


Conclusion: इस खबर में पहली बाइट मानवाधिकार कल्याण संस्थान के जिला अध्यक्ष संजय गोला की, दूसरी बाइट स्थानीय निवासी अजय जायसवाल की, तीसरी बाइट बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे की और चौथी बाइट बीजेपी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.