आगराः जिले के एक सीआरपीएफ कमांडो को धमकी दी गई है. धमकी देने वाला कोई बदमाश या अपराधी नहीं बल्कि पुलिस महिला सब इंस्पेक्टर है. लगातार धमकियों से परेशान कमांडो ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. शिकायत सामने आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने एसपी प्रोटोकॉल को मामलें की जांच सौंपी है.
इसे भी पढें- लखनऊ: आंखों में देश सेवा का सपना लिए जमकर दौड़ीं बेटियां
सीआरपीएफ कमांडो को दी पुलिस महिला सब इंस्पेक्टर ने धमकी
जिले के एक सीआरपीएफ कमांडो को पुलिस महिला सब इंस्पेक्टर ने धमकी दी. दरअसल सीआरपीएफ कमांडो की पत्नी की सगी बहन महिला सब इंस्पेक्टर है. मध्यप्रदेश में तैनात सीआरपीएफ कमांडो अरविंद सिंह ने एसएसपी ऑफिस में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर पर वर्दी का रौब दिखाते हुए धमकी देने का आरोप लगाया है.
कमांडो अरविंद सिंह महिला सब इंस्पेक्टर की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे. जहा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी का एक अन्य युवक के साथ संबंध है. मामले की जानकारी होने पर उसने यह बात अपनी पत्नी की बड़ी बहन महिला सब इंस्पेक्टर को दी और कहा कि वह अपनी बहन को समझाएं.
इस बात पर महिला सब इंस्पेक्टर ने धमकी देनी शुरू कर दी. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान अरविंद ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई.
सीआरपीएफ के जवान की शिकायत की जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-बबलू कुमार, एसएसपी