ETV Bharat / state

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर नकेल कसेगी पुलिस - आगरा की न्यूज़

ऑक्सीजन की किल्लत, रेमडेसिविर की कालाबाजारी और अस्पतालों के महंगे बिल को लेकर आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक की. जिसमें कोविड अस्पताल के डॉक्टर, दवा-ऑक्सीजन सप्लायर और समाजसेवी मौजूद रहे.

ऑक्सीजन और रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर नकेल कसेगी पुलिस
ऑक्सीजन और रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर नकेल कसेगी पुलिस
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:02 AM IST

आगराः कोरोना संक्रमण से पूरा देश परेशान है. ऐसे में कोविड अस्पतालों की लूट से आम जनता कराह रही है. इसी को लेकर आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में कोविड अस्पताल के डॉक्टर, दवा-ऑक्सीजन सप्लायर और समाजसेवी मौजूद रहे. इस बैठक में कोविड मरीजों की सहूलियत ओर उनके बेहतर इलाज के लिए कई अहम फैसले ओर निर्देश जारी किए गए. जिसको अमल में लाने के लिए आईजी नवीन अरोड़ा ने आदेश जारी कर दिए हैं.

महत्वपूर्ण दवा और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकेगी पुलिस

आगरा रेंज के जिलों में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के साथ ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में ऑक्सीजन ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा की गई. जिस पर सभी लोगों ने अपने सुझाव साझा कर कोविड मरीजों की हर संभव मदद करने की बात कही.

पुलिस बनाएगी ऑक्सीजन बैंक

आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस लाइन में एक ऑक्सीजन बैंक शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. जहां से मरीजो के परिजनों को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सकेगी. पुलिस के आलाधिकारी ऑक्सीजन बैंक की पूरी मॉनिटरिंग करेंगे. किसी भी हाल में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

अस्पतालों को वीडियो वॉल लगाने के निर्देश

आईजी रेंज आगरा ने सभी कोविड अस्पतालों को अपने यहां वीडियो वॉल लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिससे कोविड मरीजों के तीमारदारों को उनकी सही स्थिति जानने में कोई परेशानी न हो पाए. आईजी नवीन अरोड़ा ने कहा कि तीमारदारों को कई दिन तक अपने मरीज की खबर नहीं मिलती. जिसकी वजह से वो काफी परेशान होते हैं. ऐसी कई शिकायत पुलिस को मिली है. जिसमें मरीज के तीमारदारों ने घंटों पहले मौत होने के बाबजूद मरीज को वेंटिलेटर पर रखकर पैसा बनाने के आरोप अस्पतालों पर लगाए हैं. इससे बचने के लिए सभी अस्पतालों को वीडियो वॉल लगाने के निर्देश जारी किए गए है. जिससे तीमारदार मरीज की सही स्थिति जान सकें.

जिले की मांग-आपूर्ति ठीक

महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब थी. ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की आपूर्ति कर पाना संभव नहीं था. रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी थी. लेकिन, प्रशासन की मदद से अब स्थिति काबू में है. हमारे पास सारी महत्वपूर्ण दवाएं भारी मात्रा में मौजूद हैं. लेकिन लोग अपनी मर्जी से कुछ दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. जो घातक परिणाम दे सकती है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर ही दवाओं का इस्तेमाल सही साबित हो सकता है. जिससे कोरोना जैसी बीमारी से लोग जल्दी ठीक होकर स्वस्थ हो सकते हैं.

आगराः कोरोना संक्रमण से पूरा देश परेशान है. ऐसे में कोविड अस्पतालों की लूट से आम जनता कराह रही है. इसी को लेकर आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में कोविड अस्पताल के डॉक्टर, दवा-ऑक्सीजन सप्लायर और समाजसेवी मौजूद रहे. इस बैठक में कोविड मरीजों की सहूलियत ओर उनके बेहतर इलाज के लिए कई अहम फैसले ओर निर्देश जारी किए गए. जिसको अमल में लाने के लिए आईजी नवीन अरोड़ा ने आदेश जारी कर दिए हैं.

महत्वपूर्ण दवा और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकेगी पुलिस

आगरा रेंज के जिलों में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के साथ ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में ऑक्सीजन ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा की गई. जिस पर सभी लोगों ने अपने सुझाव साझा कर कोविड मरीजों की हर संभव मदद करने की बात कही.

पुलिस बनाएगी ऑक्सीजन बैंक

आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस लाइन में एक ऑक्सीजन बैंक शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. जहां से मरीजो के परिजनों को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सकेगी. पुलिस के आलाधिकारी ऑक्सीजन बैंक की पूरी मॉनिटरिंग करेंगे. किसी भी हाल में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

अस्पतालों को वीडियो वॉल लगाने के निर्देश

आईजी रेंज आगरा ने सभी कोविड अस्पतालों को अपने यहां वीडियो वॉल लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिससे कोविड मरीजों के तीमारदारों को उनकी सही स्थिति जानने में कोई परेशानी न हो पाए. आईजी नवीन अरोड़ा ने कहा कि तीमारदारों को कई दिन तक अपने मरीज की खबर नहीं मिलती. जिसकी वजह से वो काफी परेशान होते हैं. ऐसी कई शिकायत पुलिस को मिली है. जिसमें मरीज के तीमारदारों ने घंटों पहले मौत होने के बाबजूद मरीज को वेंटिलेटर पर रखकर पैसा बनाने के आरोप अस्पतालों पर लगाए हैं. इससे बचने के लिए सभी अस्पतालों को वीडियो वॉल लगाने के निर्देश जारी किए गए है. जिससे तीमारदार मरीज की सही स्थिति जान सकें.

जिले की मांग-आपूर्ति ठीक

महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब थी. ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की आपूर्ति कर पाना संभव नहीं था. रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी थी. लेकिन, प्रशासन की मदद से अब स्थिति काबू में है. हमारे पास सारी महत्वपूर्ण दवाएं भारी मात्रा में मौजूद हैं. लेकिन लोग अपनी मर्जी से कुछ दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. जो घातक परिणाम दे सकती है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर ही दवाओं का इस्तेमाल सही साबित हो सकता है. जिससे कोरोना जैसी बीमारी से लोग जल्दी ठीक होकर स्वस्थ हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.