आगरा: जिले के थाना अछनेरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देर रात आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आयशर का कैंटर पकड़ा गया है. पकड़े गए कैंटर में करीब 65 बोरे भांग मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार विवेचना में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से और जानकारी की जाएगी.
आगरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- बीती रात थाना अछनेरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कैंटर में भांग भरकर आगरा की ओर से आ रही है और कचौरा की ओर जायेगी.
- पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम को सूचना दी और कचौरा रोड स्थित ऋषभ मैरिज होम के पास रुक कर इंतजार किया.
- इस दौरान जब एक आयशर कैंटर यूपी 15 डीटी 0284 को आते देखा.
- मुखबिर के इशारे पर जब गाड़ी को रोका तो कैंटर के चालक अनुज और परिचालक राकेश से कागज आदि की जानकारी की गई.
- गाड़ी में 65 बोरे भांग मिली और कोई कागजात नहीं मिल पाए.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.