आगराः ताजनगरी में शनिवार और रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा 30 केंद्रों पर होगी. परीक्षा दो-दो पालियों में होना प्रस्तावित है. शुक्रवार को पुलिस लाइन में एडीजी, आईजी और एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ पुलिस भर्ती को लेकर बैठक की. इस दौरान सॉल्वर गैंग पर नजर रखने पर चर्चा की गई.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से कॉलेज स्टाफ के साथ पुलिस मौजूद रहेगी. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. हर अभ्यर्थी को मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी और एचएफएमडी) से चेक किया जाएगा. यह देखा जाएगा कि किसी के पास नकल से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तो नहीं है. अगर कोई नकल करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस लाइन में एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार ने केंद्र प्रभारी निरीक्षकों के साथ बैठक की. उन्हें दिशा निर्देश दिए. आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि परीक्षा 3 जोन और 8 सेक्टर में बांटकर की जा रही है. केंद्रों पर पुलिस लगाने के साथ ही प्रश्न पत्र पहुंचाने और ओएमआर शीट को पुलिस लाइन में रखने के लिए भी पुलिस रहेगी.
खुफिया तंत्र सक्रिय
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि परीक्षा में सॉल्वर गैंग की धरपकड़ के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है, जो नजर बनाए हुए हैं. वहीं जिले में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.
इन पदों पर परीक्षा
शनिवार और रविवार को फायर मैन के 2065, जेल वार्डर के 3638 और घुड़सवार पुलिस के 102 पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी. प्रदेश में 10 जिलों के 335 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इनमें से आगरा में 30 केंद्र बनाए गए हैं.
देना होगा प्रमाण पत्र
नकल रोकने के भी इंतजाम किए गए हैं. केंद्र के कर्मचारियों से लिखकर लिया जाएगा कि परीक्षा में उनका कोई रिश्तेदार सम्मिलित नहीं है. भर्ती परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पुलिस लाइन में 17 दिसंबर को हेल्प डेस्क स्थापित किया गया. हेल्प डेस्क पर अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचने का रास्ता बताया जाएगा. वह कहां से वाहनों को लें, इसके बारे में भी बताया जा रहा है.