ETV Bharat / state

3 वर्षीय मासूम अचानक हुआ गायब, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप - घर के बाहर से गायब हुआ बच्चा

जिले के कस्बा शमसाबाद में 3 वर्षीय बच्चे के अचानक घर से गायब होने पर हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े गायब हुए बच्चे के परिजनों ने घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी. आधे घंटे की तलाश के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.

लापता बच्चा बरामद.
लापता बच्चा बरामद.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:19 PM IST

आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद में 3 वर्षीय बच्चे के अचानक घर से गायब होने पर हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े गायब हुए बच्चे के परिजनों ने घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में बनाई गई चार टीमों ने खोजबीन शुरू की, तो घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मोहल्ला टोला में पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

आगरा न्यूज
मां के साथ बच्चा.

घर के बाहर से गायब हुआ था बच्चा

कस्बा शमसाबाद निवासी ऋषभ का पुत्र अर्ग जैन उम्र 3 वर्ष घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया. परिजनों को जब बच्चा कहीं नहीं दिखाई दिया तो परिवारी जन सकते में आ गए. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई. बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. चार टीमें गठित कर कस्बा शमसाबाद तथा आसपास के क्षेत्रों में दौड़ लगा दी. साथ ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया.

आधे घंटे में पुलिस को मिली सफलता

आधा घंटे में ही पुलिस टीम ने कस्बे के मोहल्ला टोला से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. बच्चे को सकुशल देख परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने थाना शमसाबाद पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया.

आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद में 3 वर्षीय बच्चे के अचानक घर से गायब होने पर हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े गायब हुए बच्चे के परिजनों ने घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में बनाई गई चार टीमों ने खोजबीन शुरू की, तो घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मोहल्ला टोला में पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

आगरा न्यूज
मां के साथ बच्चा.

घर के बाहर से गायब हुआ था बच्चा

कस्बा शमसाबाद निवासी ऋषभ का पुत्र अर्ग जैन उम्र 3 वर्ष घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया. परिजनों को जब बच्चा कहीं नहीं दिखाई दिया तो परिवारी जन सकते में आ गए. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई. बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. चार टीमें गठित कर कस्बा शमसाबाद तथा आसपास के क्षेत्रों में दौड़ लगा दी. साथ ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया.

आधे घंटे में पुलिस को मिली सफलता

आधा घंटे में ही पुलिस टीम ने कस्बे के मोहल्ला टोला से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. बच्चे को सकुशल देख परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने थाना शमसाबाद पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.