ETV Bharat / state

शादी से लौट रहे कारोबारी के नाबालिग बेटे का हुआ था अपहरण, पुलिस ने सकुशल किया बरामद - kidnapped businessman son

आगरा जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण हो गया था. वहीं, चौबीस घंटे के भीतर ही आगरा पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर युवक को सकुशल बरामद कर लिया.

etv bharat
इरादत नगर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 4, 2022, 9:33 PM IST

आगरा: जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण हो गया था. अपहरण की सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवक की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीमें लग गईं. वहीं, चौबीस घंटे के भीतर ही आगरा पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर युवक को सकुशल बरामद कर लिया.

थाना इरादत नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध कारोबारी गढ़ी उद्द निवासी अशोक लवानिया का पुत्र रोहित (16) अपने मित्र की बहन की शादी समारोह में 2 मई को आगरा गया था. शादी समारोह से लौटते समय अपहरणकर्ता रोहित को कुछ सुंघाकर अपहरण कर ले गए. कुछ घंटे बाद ही रोहित के बड़े भाई के मोबाइल पर कॉल आई और अपहरण की जानकारी देते हुए उससे उसकी सकुशल रिहाई के एवज में पंद्रह लाख की फिरौती की रकम की मांग रखते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसकी रिपोर्ट पीड़ित कारोबारी अशोक लवानिया ने थाना इरादत नगर में दर्ज कराई.

पढ़ेंः बेटे पर लगा मां की जलाकर हत्या करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

अपहरण की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए चार टीमें युवक की सकुशल बरामदगी के लिए लगाई गईं. युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान और गश्त में लगी हुई थी. इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान सीमा से लगे खेड़िया के पास पार्वती नदी के जंगलों में घूम रहे हैं. इस पर पुलिस की टीमें पहुंच गईं. चारों ओर से घेराबंदी करते हुए दो अभियुक्तों को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दशरथ पुत्र हजारी लाल निवासी कुठावली थाना मलपुरा और देवेंद्र उर्फ भूपेंद्र निवासी नैनाना जाट, थाना सदर आगरा बताया. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहरण हुए नाबालिग युवक रोहित को भी बरामद कर लिया गया.

फिरौती की रकम वसूलने के लिए युवक को देते रहे यातनाएं

रोहित के घरवालों से फिरौती की रकम वसूलने के लिए अपहरणकर्ता उसे पहले मथुरा के जंगलों में ले गए. यहां उसके साथ बेल्ट से मारपीट की और प्लास से नाखून खींचने का प्रयास भी किया. युवक को डराने धमकाने के लिए अपहरणकर्ताओं ने रोहित को तरह-तरह की यातनाएं दीं. पुलिस ने बताया कि मामला कुछ कारोबार से जुड़े लेनदेन का भी सामने आ रहा है. इसमें चीनी की बकाया रकम की वसूली के लिए उन्होंने ये पैंतरा आजमाया. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया है. अपहरणकर्ताओं को न्यायालय में पेश किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण हो गया था. अपहरण की सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवक की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीमें लग गईं. वहीं, चौबीस घंटे के भीतर ही आगरा पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर युवक को सकुशल बरामद कर लिया.

थाना इरादत नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध कारोबारी गढ़ी उद्द निवासी अशोक लवानिया का पुत्र रोहित (16) अपने मित्र की बहन की शादी समारोह में 2 मई को आगरा गया था. शादी समारोह से लौटते समय अपहरणकर्ता रोहित को कुछ सुंघाकर अपहरण कर ले गए. कुछ घंटे बाद ही रोहित के बड़े भाई के मोबाइल पर कॉल आई और अपहरण की जानकारी देते हुए उससे उसकी सकुशल रिहाई के एवज में पंद्रह लाख की फिरौती की रकम की मांग रखते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसकी रिपोर्ट पीड़ित कारोबारी अशोक लवानिया ने थाना इरादत नगर में दर्ज कराई.

पढ़ेंः बेटे पर लगा मां की जलाकर हत्या करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

अपहरण की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए चार टीमें युवक की सकुशल बरामदगी के लिए लगाई गईं. युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान और गश्त में लगी हुई थी. इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान सीमा से लगे खेड़िया के पास पार्वती नदी के जंगलों में घूम रहे हैं. इस पर पुलिस की टीमें पहुंच गईं. चारों ओर से घेराबंदी करते हुए दो अभियुक्तों को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दशरथ पुत्र हजारी लाल निवासी कुठावली थाना मलपुरा और देवेंद्र उर्फ भूपेंद्र निवासी नैनाना जाट, थाना सदर आगरा बताया. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहरण हुए नाबालिग युवक रोहित को भी बरामद कर लिया गया.

फिरौती की रकम वसूलने के लिए युवक को देते रहे यातनाएं

रोहित के घरवालों से फिरौती की रकम वसूलने के लिए अपहरणकर्ता उसे पहले मथुरा के जंगलों में ले गए. यहां उसके साथ बेल्ट से मारपीट की और प्लास से नाखून खींचने का प्रयास भी किया. युवक को डराने धमकाने के लिए अपहरणकर्ताओं ने रोहित को तरह-तरह की यातनाएं दीं. पुलिस ने बताया कि मामला कुछ कारोबार से जुड़े लेनदेन का भी सामने आ रहा है. इसमें चीनी की बकाया रकम की वसूली के लिए उन्होंने ये पैंतरा आजमाया. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया है. अपहरणकर्ताओं को न्यायालय में पेश किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.