ETV Bharat / state

पुलिस ने की जुए के अड्डे पर छापेमारी, 11 जुआरी गिरफ्तार..

आगरा के चित्राहाट थानाक्षेत्र में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

etv bharat
11 जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 11:02 PM IST

आगरा: चित्राहाट थानाक्षेत्र के पई गांव के पास पुलिस ने शुक्रवार को जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुए के अड्डे से एक ताश की गड्डी और 12 हजार 870 रुपये बरामद किये हैं.

पुलिस के मुताबिक मामले में मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद चित्राहाट थानाक्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदोरिया को पई गांव के पास मलिया खेड़ा मार्ग पर पप्पू कटारे के बंद पड़े खाली मकान में जुए खेलने की सूचना मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी की. यहां पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर मौके से 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान पुलिस ने जुए के अड्डे से 12,870 रुपयों के साथ एक ताश की गड्डी बरामद की है. पुलिस सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची. थाने ले जाकर पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ की. इसके बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ पुलिस पर आरोप: पुलिसकर्मी ने ढाबे के बर्तन किये चोरी, वारदात CCTV में कैद

पकड़े गए जुआरियों में चित्राहाट थाने के नाहि का पुरा गांव के हरिशंकर, विजयपाल, गुरुजन, मलखान सिंह, खजान सिंह व मुकेश कुमार शामिल हैं. वहीं चित्राहाट थाने के इमली का पुरा गांव के रोहित कुमार, जितेंद्र, शेर सिंह, पीयूष व धर्मपाल शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: चित्राहाट थानाक्षेत्र के पई गांव के पास पुलिस ने शुक्रवार को जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुए के अड्डे से एक ताश की गड्डी और 12 हजार 870 रुपये बरामद किये हैं.

पुलिस के मुताबिक मामले में मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद चित्राहाट थानाक्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदोरिया को पई गांव के पास मलिया खेड़ा मार्ग पर पप्पू कटारे के बंद पड़े खाली मकान में जुए खेलने की सूचना मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी की. यहां पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर मौके से 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान पुलिस ने जुए के अड्डे से 12,870 रुपयों के साथ एक ताश की गड्डी बरामद की है. पुलिस सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची. थाने ले जाकर पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ की. इसके बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ पुलिस पर आरोप: पुलिसकर्मी ने ढाबे के बर्तन किये चोरी, वारदात CCTV में कैद

पकड़े गए जुआरियों में चित्राहाट थाने के नाहि का पुरा गांव के हरिशंकर, विजयपाल, गुरुजन, मलखान सिंह, खजान सिंह व मुकेश कुमार शामिल हैं. वहीं चित्राहाट थाने के इमली का पुरा गांव के रोहित कुमार, जितेंद्र, शेर सिंह, पीयूष व धर्मपाल शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.