आगरा: जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र में राजाखेड़ा-पिनाहट मार्ग पर कयेड़ी गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोवंश से भरे बंद ट्रक को पकड़ा. कंटेनर से पुलिस ने 26 गोवंशों को मुक्त कराया है. इस दौरान चालक-परिचालक और गोकश ट्रक छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात गोकशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या था मामला
थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा-पिनाहट मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गौरव सबरवाल पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान राजाखेड़ा की तरफ से एक ट्रक में गोकशी के लिए गोवंश ले जाए जाने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई. सूचना पर सतर्क पुलिसकर्मियों ने कयेडी गांव के पास बैरियर लगाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया. घेराबंदी होते देख कंटेनर में सवार चालक-परिचालक और गोकश गोवंश से भरे ट्रक को छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने ट्रक से 26 गोवंश को मुक्त कराया.
गौशाला में छोड़े गए गोवंश
पुलिस के मुताबिक, ट्रक में भरे गोवंशों को राजस्थान से इलाहाबाद ले जाया जा रहा था.इसी दौरान ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. सभी बरामद गोवंश को फतेहाबाद के कोलारा कलां स्थित गौशाला में रखा गया है. पुलिस ने अज्ञात गोकशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गौरव सभरवाल का कहना है कि बंद ट्रक से करीब 26 गोवंश बरामद किए गए हैं, जिन्हें गोशाला में छोड़ा गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई है.