आगरा : ताजनगरी के थाना रकाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. चारों पर जनपद के कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.
कई थानों में मुकदमा दर्ज
थाना रकाबगंज पुलिस फरार चल रहे चार अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ लिया है. पुलिस ने चारों अपराधियों के पास से चोरी का एक सिलेंडर, दो पायल, एक लैपटॉप, 11,420 रुपए, एक प्लास एक रिंच, दो लोहे की रॉड समेत 2/315 के तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि बॉर्बी, राजू, छोटू और विनोद चारों बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए थे. इनके ऊपर पहले भी जनपद के कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं.
काफी लंबे समय से तलाश में थी पुलिस
सीओ महेश कुमार ने बताया कि चारों अभियुक्त की तलाश काफी लंबे समय से थी. मुखबिर की सूचना पर इन चारों अपराधियों को पकड़ लिया है. जिससे चोरी जैसी बड़ी वारदातों को रोका जा सके. अब फिलहाल इन चारों को मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं.