आगराः जिले के थाना शमसाबाद पुलिस ने खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. बालू से भरे 3 ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है. ये राजस्थान से बीहड के रास्ते होकर आ रही थी. शमसाबाद पुलिस खनन माफियाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पिछले कुछ ही दिन पहले यूपी-राजस्थान बॉर्डर स्थित उटंगन नदी के रास्ते से चोरी-छिपे आने वाले वाहनों को रोकने के लिए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. कैमरे लगने के बाद से खनन की गाड़ियों पर रोक लगी हुई है.
खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा
बुधवार को शमसाबाद पुलिस को जानकारी मिली कि बारिश के समय में कुछ ट्रैक्टर ट्राली बालू भरकर राजस्थान से अन्य थानों से होकर शमसाबाद क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. लेकिन खनन माफियाओं ने मुख्य रास्ते को छोड़ दूसरा रास्ता अपना लिया है. पुलिस की कड़ी निगरानी होने की वजह से खनन माफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. खनन माफिया को कोई शक न हो सके इसलिए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ टैंपू में सवार हो गए. इसी दौरान गांव नयाबांस रास्ते से आ रहे
बालू से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली. जिसके बाद ट्रैक्टर ड्राइवर एक गांव में घुस गए और ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ा एक दिन में मौत का रिकॉर्ड, 4529 मौत, 2.67 लाख नए केस
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हाल में शमसाबाद थाना सीमा क्षेत्र में बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली प्रवेश नहीं कर पाएंगे. पकड़े गए वाहनों के मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.