आगरा: जिले के एसपी सिटी ने दिल्ली से आई वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ छापामार कार्रवाई कर दो दुकानदारों को गिरफ्त में लिया है. इनके पास से पुलिस को पांच कछुए भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी
एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे के अनुसार बुधवार को दिल्ली से आई वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम से जानकारी मिली कि आगरा में बड़े स्तर पर कछुओं की तस्करी की जा रही है और इनकी सप्लाई आगरा और आसपास के राज्यों में की जा रही है, जिसके बाद टीम बनाकर तस्करों की छानबीन शुरू कर दी और थाना लोहामंडी की एक टीम को भी लगा दिया.
नाखून से तय होती है कीमत
पुलिसकर्मी, वन विभाग और दिल्ली से आई टीम के कर्मचारी किदवई पार्क निवासी अक्की की लोहा मंडी चौराहे पर स्थित पेट हाउस नाम से दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे. जानकारी पर पता चला कि दुकान मालिक कछुओं को दूसरे राज्य में बिक्री के लिए ले जाता था. पुलिस ने ग्राहक बनकर दुकान मालिक से मोबाइल नंबर ले लिया और फिर मोबाइल पर कछुओं की खरीद-फरोख्त की बात शुरू कर दी, जिसमें दुकान मालिक ने बताया कि 20 और 12 नाखून के हिसाब से कछुओं की कीमत तय की जाती है, जिसके बाद अक्की ने ग्राहक बने पुलिस कर्मियों को अपने घर बुला लिया.
फरार आरोपी के लिए दे रहे दबिश
पुलिस ने दुकान मालिक के घर पहुंचकर मौके से तीन कछुओं को बरामद किया, जिनमें से एक कछुए के 20 नाखून थे, जिसे दुर्लभ प्रजाति का बताया जाता है, जबकि 12-12 नाखून वाले दो कछुए मिले. आरोपी अक्की की निशानदेही पर पुलिस ने आवास विकास सेक्टर 12 में स्थित सुनील की दुकान पर छापा मारा जहां वह मछली के एक्वेरियम बेचने की आड़ में कछुओं की तस्करी कर रहा था. उसके पास से 12-12 नाखून के दो कछुए बरामद किए गए. तस्कर अक्की ने एक और आरोपी विष्णु के बारे में बताया है जो अभी फरार है. इसके लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.