आगरा: जिले के थाना मंसुखपुरा के गांव करकौली में राजस्व वसूली करने गई राजस्व टीम के साथ मारपीट करने वाले दो दबंग आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनको जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
थाना मनसुखपुरा के गांव करकोली में शुक्रवार की दोपहर को बैक कर्जे के रुपये न चुकाने पर राजस्व टीम अरेस्ट वारंट के साथ आरोपित राजकुमार व शिवकुमार को पकड़कर ला रही थी. तभी इनके तीसरे भाई मोहित ने अपने अन्य साथियों के साथ आकर राजस्व टीम की गाडी के आगे ट्रैक्टर लगाकर टीम के साथ मारपीट कर शिवकुमार व राजकुमार को छुड़ा लिया था. जिसमें अभिलेख संग्रह अमीन की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मनसुखपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- चंबल नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
शनिवार को आरोपियों के घर पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन पुलिस को घर पर कोई आरोपी नहीं मिला. पुलिस ने खेत पर दबिश देकर दो आरोपी मोहित व शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गोरव सब्बरवाल ने बताया कि राजस्व टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीसरे आरोपी की तलाश की जारी है.