आगरा: जिले के ताजगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अखला गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि हथियारों की तस्करी के अलावा यह गैंग सुपारी लेकर हत्या करने का काम भी करता था. पिलहाल गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस गैंग के अन्य लोगों की तलाश में लगी है.
काफी समय से थी तस्करों की तलाश
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अखला गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया. यह गैंग बदमाशों को हथियारों की सप्लाई करता था. पुलिस ने गैंग के पास से 27 तमंचे, 315 बोर के 2 पिस्टल, एक 12 बोर का तमंचा और 24 कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में पता चला कि यह गैंग काफी लंबे समय से सक्रिय था. गैंग हथियारों को एटा और मथुरा से खरीदकर कर आगरा, धौलपुर, फिरोजाबाद में सप्लाई करता था. पूछताछ में पता चला कि गैंग के सरगना फुरकान को आगरा में एक प्रेमी ने महिला की हत्या करने की सुपारी दी थी. वह घटना को अंजाम देता इससे पहले ही पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को धर दबोचा.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि ताजगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध सप्लायर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ में पता चला है कि यह लोग हथियारों की सप्लाई लंबे समय से करते आ रहे हैं. यह लोग एटा, मथुरा से हथियार खरीदकर बेचा करते थे. पुलिस की पूछताछ में गैंग के सरगना फुरकान ने बताया कि आगरा के एक प्रेमी ने महिला की हत्या करने की सुपारी दी थी.