आगरा : जिले में शमसाबाद थाना पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को मुखिबिर से हत्यारोपी की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गढ़ी गांव के पास से बाईपास मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि 25 फरवरी को थाना शमसाबाद में रामजीत निवासी गढ़ी श्रीपत ने अपने दामाद करतार सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. श्रीपति ने तहरीर में कहा था कि उसकी बेटी प्रीति को उसका पति करतार सिंह निवासी जारोली अतिरिक्त दहेज का मांग करके प्रताड़ित करता है.
रविवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की. घेराबंदी करके पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. दहेज हत्या में नामजद अभियुक्त करतार सिंह को करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुभाष चंद शामिल रहे.