आगरा: जिले में पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर अपनी शौक पूरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इनके पास से पांच मोबाइल और दो बाइक बरामद की गई हैं.
चार शातिर चोर गिरफ्तार
थाना ताजगंज क्षेत्र में लगातार मोबाइल छीनने की घटनाएं हो रही थी. बीती रात्रि में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को पकड़ा. पकड़े गए युवकों के पास से पांच अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल बरामद हुए. पुलिस ने सख्ती से पुछताछ कि तो आरोपियों ने अपने नाम अजय, कासिम, अरुण और जीतू निवासी ताजगंज बताया.
शौक के लिए करते थे चोरी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वो लोग अपने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल छीनते थे और उन्हें दुकानदारों को सस्ते दामों में बेच देते हैं. पुलिस ने उनके पास से एक पल्सर व अपाचे बाइक बरामद की है.
एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार इन युवकों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. कम उम्र के युवाओं में इस तरह के काम के प्रति आकर्षण चिंता का विषय है. इन युवकों के परिजनों से भी पुलिस बात करेगी, ताकि जेल से छूटकर यह लोग अच्छे कार्यों की तरफ अग्रसर हों.