ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस भर्ती के सॉल्वर गैंग का खुलासा, फोटोशॉप से करते थे चेहरे की मिक्सिंग - आगरा पुलिस ने पकड़ा ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग

उत्तर प्रदेश के आगरा की पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग को पुलिस ने पकड़ा.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:06 AM IST

आगरा: जिले की पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरगना सौदे की रकम वसूलने छत्ता बाजार आया था. गैंग परीक्षा में बैठाने का हर अभ्यर्थी से छह से सात लाख रुपए वसूलता था. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस एक सप्ताह में पुलिस भर्ती के 16 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अधिकांश फोटो मिलान नहीं होने पर पकड़े गए हैं.

पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस ने पकड़ा ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग
  • एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, सॉल्वर गैंग का सरगना अनीश खान है.
  • वह एटा के थाना जैथरा के नगला सबित का रहने वाला है.
  • उसके साथ धर्मेंद्र सिंह और दुर्योधन को भी गिरफ्तार किया गया है.
  • पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमन यादव, विजय यादव और अरविंद यादव भी उनकी गैंग में हैं.
  • गिरोह केंद्र और राज्य की पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सात लाख रुपये में पास कराने का ठेका लेता था.
  • आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती में आवेदन किया था.
  • धर्मेंद्र की जगह सॉल्वर दुर्योधन ने लिखित परीक्षा दी.
  • वह उत्तीर्ण होने के बाद प्रमाण पत्रों के सत्यापन और नाप-जोख कराने आया था.
  • आरोपियों से एक स्कार्पियो भी बरामद की गई है.


पुलिस, रेलवे और सी-टेट में बैठा चुका सॉल्वर
सॉल्वर अनीश खान ने पुलिस को बताया कि उसने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में चार सॉल्वर बैठाए थे जो सभी पास हो गए. इसके अलावा रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में भी चार सॉल्वर बैठाए थे. आरोपी ने सी-टेट में भी एक सॉल्वर को बैठाया था. सरगना अनीश ने पुलिस को बताया कि वह शिकार और सॉल्वर दोनों कोचिंग सेंटर से तलाश करता था. सॉल्वर गैंग फोटोशॉप की मदद से चकमा देता था. गैंग परीक्षार्थी और सॉल्वर की फोटो मिक्सिंग करता था. परीक्षक प्रवेश पत्र चेक करने पर सॉल्वर को आसानी से नहीं पहचान पाता था.


इसे भी पढ़ें- मथुरा: थाना रिफाइनरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तेल चोर गैंग का किया खुलासा

आगरा: जिले की पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरगना सौदे की रकम वसूलने छत्ता बाजार आया था. गैंग परीक्षा में बैठाने का हर अभ्यर्थी से छह से सात लाख रुपए वसूलता था. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस एक सप्ताह में पुलिस भर्ती के 16 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अधिकांश फोटो मिलान नहीं होने पर पकड़े गए हैं.

पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस ने पकड़ा ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग
  • एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, सॉल्वर गैंग का सरगना अनीश खान है.
  • वह एटा के थाना जैथरा के नगला सबित का रहने वाला है.
  • उसके साथ धर्मेंद्र सिंह और दुर्योधन को भी गिरफ्तार किया गया है.
  • पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमन यादव, विजय यादव और अरविंद यादव भी उनकी गैंग में हैं.
  • गिरोह केंद्र और राज्य की पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सात लाख रुपये में पास कराने का ठेका लेता था.
  • आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती में आवेदन किया था.
  • धर्मेंद्र की जगह सॉल्वर दुर्योधन ने लिखित परीक्षा दी.
  • वह उत्तीर्ण होने के बाद प्रमाण पत्रों के सत्यापन और नाप-जोख कराने आया था.
  • आरोपियों से एक स्कार्पियो भी बरामद की गई है.


पुलिस, रेलवे और सी-टेट में बैठा चुका सॉल्वर
सॉल्वर अनीश खान ने पुलिस को बताया कि उसने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में चार सॉल्वर बैठाए थे जो सभी पास हो गए. इसके अलावा रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में भी चार सॉल्वर बैठाए थे. आरोपी ने सी-टेट में भी एक सॉल्वर को बैठाया था. सरगना अनीश ने पुलिस को बताया कि वह शिकार और सॉल्वर दोनों कोचिंग सेंटर से तलाश करता था. सॉल्वर गैंग फोटोशॉप की मदद से चकमा देता था. गैंग परीक्षार्थी और सॉल्वर की फोटो मिक्सिंग करता था. परीक्षक प्रवेश पत्र चेक करने पर सॉल्वर को आसानी से नहीं पहचान पाता था.


इसे भी पढ़ें- मथुरा: थाना रिफाइनरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तेल चोर गैंग का किया खुलासा

Intro:आगरा।
आगरा पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के ‘मुन्ना भाई’ सॉल्वर गैंग के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है। सरगना सौदे की रकम वसूलने छत्ता बाजार आया था। गैंग परीक्षा में बैठाने का हर अभ्यर्थी से छह से सात लाख रुपए वसूलता है। पुलिस ने तीनों ने आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस एक सप्ताह में पुलिस भर्ती में 16 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अधिकांश फोटो मिलान नहीं होने पर पकड़े गए।

Body:एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, सॉल्वर गैंग का सरगना अनीश खान है। वह एटा के थाना जैथरा के नगला सबित का रहने वाला है। उसके साथ धर्मेद्र सिंह निवासी नगला कटील थाना पटियाली कासगंज और दुर्योधन निवासी अकबरपुर थाना अलीगंज, एटा को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि फीरोजाबाद के थाना मक्खनपुर निवासी अमन यादव, विजय यादव और अरविंद यादव भी उनकी गैंग में हैं।
गिरोह केंद्र और राज्य की पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सात लाख रुपए में पास कराने का ठेका लेता था। आरोपित धर्मेद्र ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती में आवेदन किया था। उसकी जगह सॉल्वर दुर्योधन ने लिखित परीक्षा दी। वह उत्तीर्ण होने के बाद प्रमाण पत्रों के सत्यापन और नाप-जोख कराने आया था। आरोपितों से एक स्कार्पियो भी बरामद की है।
पुलिस, रेलवे और सी-टेट में बैठा चुका सॉल्वर
सॉल्वर अनीश खान ने पुलिस को बताया कि उसने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में चार सॉल्वर बैठाए थे। सभी पास हो गए। इसके अलावा रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में भी चार सॉल्वर बैठाए थे। सी-टेट में भी एक सॉल्वर को बैठाया। सरगना अनीश ने पुलिस को बताया कि वह शिकार और सॉल्वर दोनों कोचिंग सेंटर से तलाश करता था।Conclusion:सॉल्वर गैंग फोटोशॉप की मदद से चकमा देता था। गैंग परीक्षार्थी और सॉल्वर की फोटो मिक्सिंग करता था।परीक्षक प्रवेश पत्र चेक करने पर सॉल्वर को आसानी से नहीं पहचान पाता।
.........
बाइट बोत्रे रोहन प्रमोद , एसपी सिटी आगरा की।

........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.