ETV Bharat / state

हत्या का खुलासा : कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल

author img

By

Published : May 31, 2021, 6:39 PM IST

Updated : May 31, 2021, 6:44 PM IST

यूपी के आगरा में बीते शनिवार को 9 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर की गई हत्या के मामले का, पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक नबालिग को गिरफ्तार किया है. जिसने कुकर्म की वारदात को छिपाने के चक्कर में एक मासूम को मौत के घाट उतारा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.

मासूम की हत्या का खुलासा
मासूम की हत्या का खुलासा

आगरा : थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी के जंगलों में बीते शनिवार को 9 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. बच्चे की हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घण्टों में खुलासा कर दिया है. मृतक बालक की शिनाख्त पास की ही बस्ती के रहने वाले के रूप में हुई थी.

बालक की हत्या के बाद सहम गए थे लोग

परिजनों के अनुसार बालक सुबह बाहर खेलने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. बच्चे की खून से लथपथ सनी लाश को देखकर जंगल से गुजर रहे राहगीरों का हलक सुख गया था. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस के आलाधिकारी समेत भारी फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. मौके से डॉग स्क्वाड और एक्सपर्ट टीम ने फुट प्रिंट जैसे कई अहम साक्ष्य जुटाए थे. जिनकी जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं- जंगल में मिला अज्ञात बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुकर्म के बाद किया था बालक का कत्ल

जांच में जुटी पुलिस ने शक के तौर पर बस्ती के कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया था. पूछताछ में पुलिस को कई सुराग प्राप्त हुए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस्ती के ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया था, जिसने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. उसने बताया कि बच्चे के साथ पहले उसने कुकर्म किया था. उसके बाद ब्लेड से बालक का गला रेत दिया. मासूम बालक आरोपी को अच्छे से जानता था. उसे डर था कि वो अपने परिजनों को सबकुछ न बता दे, इसी डर से आरोपी नाबालिग ने मासूम का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था.

इसे भी पढ़ें- मंदिर में लटका मिला पुजारी का शव

पुलिस को मिले अहम सुराग

पुलिस ने आरोपी सचिन से जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया. आरोपी ने वारदात में उपयोग किया गया ब्लेड भी पुलिस को मुहैया कराया. पुलिस को आरोपी के पास से मासूम बच्चे का लॉकेट भी मिला है, जिसे उसने हत्या के बाद तोड़ लिया था. वहीं आरोपी के खून से सने कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अब आरोपी नाबालिग लड़के को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है.

आगरा : थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी के जंगलों में बीते शनिवार को 9 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. बच्चे की हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घण्टों में खुलासा कर दिया है. मृतक बालक की शिनाख्त पास की ही बस्ती के रहने वाले के रूप में हुई थी.

बालक की हत्या के बाद सहम गए थे लोग

परिजनों के अनुसार बालक सुबह बाहर खेलने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. बच्चे की खून से लथपथ सनी लाश को देखकर जंगल से गुजर रहे राहगीरों का हलक सुख गया था. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस के आलाधिकारी समेत भारी फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. मौके से डॉग स्क्वाड और एक्सपर्ट टीम ने फुट प्रिंट जैसे कई अहम साक्ष्य जुटाए थे. जिनकी जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं- जंगल में मिला अज्ञात बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुकर्म के बाद किया था बालक का कत्ल

जांच में जुटी पुलिस ने शक के तौर पर बस्ती के कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया था. पूछताछ में पुलिस को कई सुराग प्राप्त हुए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस्ती के ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया था, जिसने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. उसने बताया कि बच्चे के साथ पहले उसने कुकर्म किया था. उसके बाद ब्लेड से बालक का गला रेत दिया. मासूम बालक आरोपी को अच्छे से जानता था. उसे डर था कि वो अपने परिजनों को सबकुछ न बता दे, इसी डर से आरोपी नाबालिग ने मासूम का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था.

इसे भी पढ़ें- मंदिर में लटका मिला पुजारी का शव

पुलिस को मिले अहम सुराग

पुलिस ने आरोपी सचिन से जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया. आरोपी ने वारदात में उपयोग किया गया ब्लेड भी पुलिस को मुहैया कराया. पुलिस को आरोपी के पास से मासूम बच्चे का लॉकेट भी मिला है, जिसे उसने हत्या के बाद तोड़ लिया था. वहीं आरोपी के खून से सने कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अब आरोपी नाबालिग लड़के को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है.

Last Updated : May 31, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.