ETV Bharat / state

आगरा: सेल्स मैनेजर की हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार - आगरा में शराब मैनेजर की हत्या

यूपी के आगरा में पुलिस ने शराब ठेके के सेल्स मैनेजर की हत्या और लूट में शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

etv bharat
थाना एत्माद्दौला.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:37 AM IST

आगरा: जिले में 19 अक्टूबर को थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई में शराब ठेके के सेल्स मैनेजर की लूट के बाद हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात के मुख्य आरोपी हसन अली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ये हुआ बरामद

थाना एत्माद्दौला पुलिस शेष अभियुक्तों की तलाशी के लिए 24 अक्टूबर को सुबह चेकिंग कर रही थी. अभियोग में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सर्विस रोड फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के पास से पुलिस को 15000 रुपये, पैन कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया. बता दें ये आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी हसन अली को खंदारी तक छोड़ने भी गए थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बाबू उर्फ प्रमोद जाट और इमरान मलिक है.

यह है मामला

थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र में 19 अक्टूबर को दिनदहाड़े सेल्स मैनेजर सोनू की हत्या कर उससे 7 लाख रुपये लूट लिए गए थे. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा रहा है.

आगरा: जिले में 19 अक्टूबर को थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई में शराब ठेके के सेल्स मैनेजर की लूट के बाद हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात के मुख्य आरोपी हसन अली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ये हुआ बरामद

थाना एत्माद्दौला पुलिस शेष अभियुक्तों की तलाशी के लिए 24 अक्टूबर को सुबह चेकिंग कर रही थी. अभियोग में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सर्विस रोड फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के पास से पुलिस को 15000 रुपये, पैन कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया. बता दें ये आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी हसन अली को खंदारी तक छोड़ने भी गए थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बाबू उर्फ प्रमोद जाट और इमरान मलिक है.

यह है मामला

थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र में 19 अक्टूबर को दिनदहाड़े सेल्स मैनेजर सोनू की हत्या कर उससे 7 लाख रुपये लूट लिए गए थे. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.