ETV Bharat / state

आगरा: शराब तस्कर ने दी थी फर्जी लूट की सूचना, 3 गिरफ्तार - आगरा क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आपसी झड़प के बाद एक शराब तस्कर ने फोन करके थाने में शिकायत की थी, शिकायत के बाद तस्कर फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने तस्कर के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी लूट का खुलासा.
फर्जी लूट का खुलासा.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:43 PM IST

आगरा: जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में बीते 16 जून पुलिस को लूट की सूचना मिली थी. दरअसल, कार सवार तीन लोगों द्वारा 50 हजार लूटने की घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. शराब खरीदने के पैसे देने के बाद आपस में कुछ तनातनी होने पर रविन्द्र नाम के एक तस्कर ने 112 पर कॉल कर लूट की सूचना दी थी, जिसके बाद रविंद्र फरार हो गया.

पुलिस ने इस मामले में कार और 6 पेटी हरियाणा की शराब के साथ रविन्द्र के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है, जबकि रविन्द्र और एक अन्य युवक अभी भी फरार हैं. जानकारी के मुताबिक बीती 16 जून को आगरा निवासी रविन्द्र उर्फ गोला ने 112 नम्बर पर फोन कर कार सवार तीन लोगों द्वारा अपने साथ 50 हजार की लूट करने की बात कही थी. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायतकर्ता पुलिस की पहुंच से दूर भाग गया. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने खंदौली के यमुना एक्सप्रेस वे पर कार सवार तीन युवक जितेंद्र, साजिद और रोहित को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के पास से छह पेटी हरियाणा मार्का शराब भी बरामद हुई है. आरोपियों ने बताया कि रविन्द्र ने पैसे देने के बाद अचानक वापस मांगे और न मिलने पर गुस्से में लूट की सूचना दी थी. एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार रविन्द्र द्वारा लूट की कहानी बताने के बाद वह पुलिस से दूर भाग रहा था. आज चेकिंग के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शराब तस्कर पकड़े गए हैं. लूट की फर्जी सूचना का भी खुलासा हो गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आगरा: जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में बीते 16 जून पुलिस को लूट की सूचना मिली थी. दरअसल, कार सवार तीन लोगों द्वारा 50 हजार लूटने की घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. शराब खरीदने के पैसे देने के बाद आपस में कुछ तनातनी होने पर रविन्द्र नाम के एक तस्कर ने 112 पर कॉल कर लूट की सूचना दी थी, जिसके बाद रविंद्र फरार हो गया.

पुलिस ने इस मामले में कार और 6 पेटी हरियाणा की शराब के साथ रविन्द्र के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है, जबकि रविन्द्र और एक अन्य युवक अभी भी फरार हैं. जानकारी के मुताबिक बीती 16 जून को आगरा निवासी रविन्द्र उर्फ गोला ने 112 नम्बर पर फोन कर कार सवार तीन लोगों द्वारा अपने साथ 50 हजार की लूट करने की बात कही थी. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायतकर्ता पुलिस की पहुंच से दूर भाग गया. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने खंदौली के यमुना एक्सप्रेस वे पर कार सवार तीन युवक जितेंद्र, साजिद और रोहित को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के पास से छह पेटी हरियाणा मार्का शराब भी बरामद हुई है. आरोपियों ने बताया कि रविन्द्र ने पैसे देने के बाद अचानक वापस मांगे और न मिलने पर गुस्से में लूट की सूचना दी थी. एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार रविन्द्र द्वारा लूट की कहानी बताने के बाद वह पुलिस से दूर भाग रहा था. आज चेकिंग के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शराब तस्कर पकड़े गए हैं. लूट की फर्जी सूचना का भी खुलासा हो गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.