ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा जिले के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में 25 मार्च को पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीम लगाई गई थी. वहीं दोनों ने 11 साल पहले प्रेम विवाह किया था.

पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:42 AM IST

आगरा : जिले के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में 25 मार्च को पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी धीरज उर्फ धीरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी वारदात के बाद से अंडरग्राउंड हो गया था. उसकी तलाश में पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें लगी हुई थीं. जानकारी के अनुसार, दोनों ने 11 साल पहले प्रेम विवाह किया था. दोनों की तीन बेटियां भी हैं. बेटियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.

दरअसल, थाना जगदीशपुरा के सेक्टर-7 में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना 25 मार्च गुरुवार की है. जहां मामूली विवाद के बाद आरोपी धीरज ने नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. नेहा और धीरज ने 11 साल पहले प्रेम विवाह किया था. धीरज गोवर्धन का रहने वाला था. नेहा ने अपने घर वालों के विरुद्ध जाकर धीरज से प्रेम विवाह रचाया था. लेकिन इन 11 सालों में नेहा ओर धीरज के रिश्तों में इतनी खटास आ गयी कि धीरज ने नेहा की जान ही ले ली.

तीन बेटियों ने खोला राज

बता दें कि आरोपी धीरज वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया था. सुबह बेटी जब मां को जगाने पहुंची तो नेहा नहीं उठी. तो आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नेहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में जुटी पुलिस ने तीनों बेटियों के बयान दर्ज किए. मौके पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई. इस मामले में पुलिस का सीधा शक मृतक नेहा के पति धीरज पर गया. आरोपी धीरज ने अपना फोन भी बंद कर लिया था, इससे पुलिस का शक और गहरा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी धीरज की तलाश शुरू कर दी थी. बरहाल पुलिस ने धीरज उर्फ धीरू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

आगरा : जिले के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में 25 मार्च को पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी धीरज उर्फ धीरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी वारदात के बाद से अंडरग्राउंड हो गया था. उसकी तलाश में पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें लगी हुई थीं. जानकारी के अनुसार, दोनों ने 11 साल पहले प्रेम विवाह किया था. दोनों की तीन बेटियां भी हैं. बेटियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.

दरअसल, थाना जगदीशपुरा के सेक्टर-7 में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना 25 मार्च गुरुवार की है. जहां मामूली विवाद के बाद आरोपी धीरज ने नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. नेहा और धीरज ने 11 साल पहले प्रेम विवाह किया था. धीरज गोवर्धन का रहने वाला था. नेहा ने अपने घर वालों के विरुद्ध जाकर धीरज से प्रेम विवाह रचाया था. लेकिन इन 11 सालों में नेहा ओर धीरज के रिश्तों में इतनी खटास आ गयी कि धीरज ने नेहा की जान ही ले ली.

तीन बेटियों ने खोला राज

बता दें कि आरोपी धीरज वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया था. सुबह बेटी जब मां को जगाने पहुंची तो नेहा नहीं उठी. तो आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नेहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में जुटी पुलिस ने तीनों बेटियों के बयान दर्ज किए. मौके पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई. इस मामले में पुलिस का सीधा शक मृतक नेहा के पति धीरज पर गया. आरोपी धीरज ने अपना फोन भी बंद कर लिया था, इससे पुलिस का शक और गहरा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी धीरज की तलाश शुरू कर दी थी. बरहाल पुलिस ने धीरज उर्फ धीरू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.